ETV Bharat / state

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में छाया इंदर आर्य के गीतों का जादू, गुलाबी शरारा की हुई बार-बार डिमांड - मसूरी विंटर लाइन कार्निवल

Inder Arya's songs in Mussoorie Winter Line Carnival मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की गुरुवार की रात गुलाबी शरारा फेम गायक इंदर आर्य के नाम रही. इंदर जितनी बार गुलाबी शरारा गाते, उतनी ही बार उसकी और फरमाइश आ जाती. हालत ये थी कि पुलिस को जोशीले दर्शकों को काबू करने के लिए जोर लगाना पड़ा. इंदर आर्य ने इस दौरान कहा कि वो और भी नए गीत लेकर आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि श्रोता उन्हें ऐसा ही प्यार देते रहेंगे.

Mussoorie Winter Line Carnival
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 1:30 PM IST

विंटर लाइन कार्निवल में छाया इंदर आर्य के गीतों का जादू

मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल में मशहूर गायक इंदर आर्य ने शानदार प्रस्तुति दी. इंदर आर्य के गानों पर लोगों ने जमकर डांस किया. इस मौके पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय हर दूसरी रील गुलाबी शरारा पर बनी दिख रही है.

Mussoorie Winter Line Carnival
विंटर कार्निवल में प्रस्तुति देते इंदर आर्य

इंदर आर्य के गीतों पर झूमे दर्शक: देश के नामचीन सेलेब्रिटी के साथ साथ विदेशी भी इस गाने की धुन पर अपने कदम थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं. कभी होटल में शेफ रहे इंदर आर्य ने कार्निवल में अपने शो की शुरुआत अपने गाने ...ठुमक ठुमक जब हिटिछि तू पहाड़ी बटुमा, छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा से की. वहीं गुलाबी शरारा गाने में श्रोता अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाये. बता दें कि गुलाबी शरारा गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में शुमार हो चुका है. गुलाबी शरारा चार महीने पहले रिलीज हुआ था. तीन माह इसका सामान्य रिस्पांस रहा. लेकिन एक माह पहले ये वायरल हो गया. मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में लोगों ने इंदर आर्य से गुलाबी शरारा गाने के लिए बार-बार मांग की. इंदर आर्य ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया.

Mussoorie Winter Line Carnival
गुलाबी शरारा गीत की बार बार हुई डिमांड

गुलाबी शरारा ने इंदर आर्य को फेमस किया: इंदर आर्य ने देश और विदेश के लोगों को उनके गाने पसंद करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि उनके नए गाने भी श्रोताओं को पसंद आएं. उन्होंने कहा कि उनका गीत गुलाबी शरारा पूरी दुनिया में फेमस हुआ है. उनको बड़ी खुशी है कि लोग उनके गानों को जमकर पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द उनके कई और अच्छे गीत आने वाले हैं. लहंगा सिक्स और गुलाबी शरारा का वर्जन टूू भी आने वाला है. उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कार्निवल एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जिसमें कलाकार अपना परफॉर्मेंस देते हैं. उनको बड़ी खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने के लिए आए हैं. उन्होंने अपने दर्शकों से मांग की कि उनके गाने लगातार सुनते रहें, जिससे वह और नए गीत बनाने के लिए प्रेरित रहें.

Mussoorie Winter Line Carnival
इंदर आर्य के गीतों ने सर्दी में ला दिया पसीना

होटलों में शेफ रहे हैं इंदर आर्य: इंदर आर्य के परिवार में माता-पिता के साथ ही पत्नी और दो बेटे हैं. उनका शुरुआती जीवन बेहद संघर्ष भरा रहा है. अल्मोड़ा के दन्या के समीप स्थित बागपाली गांव में जन्मे इंदर ने वहीं से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की. बाद में काम की तलाश में उन्होंने न चाहते हुए भी शहर का रुख किया. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कई होटलों में 15 साल बतौर शेफ काम किया. इंदर बताते हैं कि उनकी मां की आवाज बहुत सुरीली है. वह अच्छा गाती हैं. बचपन से ही वह गाने गुनगुनाते तो थे, लेकिन इसे करिअर बनाने की उन्होंने नहीं सोची.

Mussoorie Winter Line Carnival
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में गीतों भरी शाम

2018 में इंदर आर्य ने गाना शुरू किया: अंबाला में काम करने के दौरान सहकर्मियों ने उन्हें गाना गाने के लिए प्रेरित किया. इसी के बाद 2018 में उन्होंने गायन के क्षेत्र में कदम रखा. संगीत की दुनिया में पदार्पण के बाद से अब तक पांच साल में इंदर पांच सौ से अधिक गाने गा चुके हैं. उनके 20 गानों को करीब दो करोड़ और लगभग 50 गानों को 10-10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. अब तक वह 100 से अधिक लाइव शो कर चुके हैं. इनमें दो शो विदेश में भी हुए हैं. इससे पहले उनके गीत तेरो लहंगा, ने भी खूब धमाल मचाया था. इसके अलावा हे मधु, हिट मधुली, हफ्ते में आदि गाने भी हर कोई गुनगुनाता नजर आता है.
ये भी पढ़ें: 30 लाख REELS और 35 मिलियन व्यूज के साथ गर्दा उड़ा रहा 'गुलाबी शरारा', ठुमक रहे सेलिब्रिटीज, शेफ रह चुके हैं सिंगर

विंटर लाइन कार्निवल में छाया इंदर आर्य के गीतों का जादू

मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल में मशहूर गायक इंदर आर्य ने शानदार प्रस्तुति दी. इंदर आर्य के गानों पर लोगों ने जमकर डांस किया. इस मौके पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय हर दूसरी रील गुलाबी शरारा पर बनी दिख रही है.

Mussoorie Winter Line Carnival
विंटर कार्निवल में प्रस्तुति देते इंदर आर्य

इंदर आर्य के गीतों पर झूमे दर्शक: देश के नामचीन सेलेब्रिटी के साथ साथ विदेशी भी इस गाने की धुन पर अपने कदम थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं. कभी होटल में शेफ रहे इंदर आर्य ने कार्निवल में अपने शो की शुरुआत अपने गाने ...ठुमक ठुमक जब हिटिछि तू पहाड़ी बटुमा, छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा से की. वहीं गुलाबी शरारा गाने में श्रोता अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाये. बता दें कि गुलाबी शरारा गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में शुमार हो चुका है. गुलाबी शरारा चार महीने पहले रिलीज हुआ था. तीन माह इसका सामान्य रिस्पांस रहा. लेकिन एक माह पहले ये वायरल हो गया. मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में लोगों ने इंदर आर्य से गुलाबी शरारा गाने के लिए बार-बार मांग की. इंदर आर्य ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया.

Mussoorie Winter Line Carnival
गुलाबी शरारा गीत की बार बार हुई डिमांड

गुलाबी शरारा ने इंदर आर्य को फेमस किया: इंदर आर्य ने देश और विदेश के लोगों को उनके गाने पसंद करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि उनके नए गाने भी श्रोताओं को पसंद आएं. उन्होंने कहा कि उनका गीत गुलाबी शरारा पूरी दुनिया में फेमस हुआ है. उनको बड़ी खुशी है कि लोग उनके गानों को जमकर पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द उनके कई और अच्छे गीत आने वाले हैं. लहंगा सिक्स और गुलाबी शरारा का वर्जन टूू भी आने वाला है. उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कार्निवल एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जिसमें कलाकार अपना परफॉर्मेंस देते हैं. उनको बड़ी खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने के लिए आए हैं. उन्होंने अपने दर्शकों से मांग की कि उनके गाने लगातार सुनते रहें, जिससे वह और नए गीत बनाने के लिए प्रेरित रहें.

Mussoorie Winter Line Carnival
इंदर आर्य के गीतों ने सर्दी में ला दिया पसीना

होटलों में शेफ रहे हैं इंदर आर्य: इंदर आर्य के परिवार में माता-पिता के साथ ही पत्नी और दो बेटे हैं. उनका शुरुआती जीवन बेहद संघर्ष भरा रहा है. अल्मोड़ा के दन्या के समीप स्थित बागपाली गांव में जन्मे इंदर ने वहीं से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की. बाद में काम की तलाश में उन्होंने न चाहते हुए भी शहर का रुख किया. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कई होटलों में 15 साल बतौर शेफ काम किया. इंदर बताते हैं कि उनकी मां की आवाज बहुत सुरीली है. वह अच्छा गाती हैं. बचपन से ही वह गाने गुनगुनाते तो थे, लेकिन इसे करिअर बनाने की उन्होंने नहीं सोची.

Mussoorie Winter Line Carnival
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में गीतों भरी शाम

2018 में इंदर आर्य ने गाना शुरू किया: अंबाला में काम करने के दौरान सहकर्मियों ने उन्हें गाना गाने के लिए प्रेरित किया. इसी के बाद 2018 में उन्होंने गायन के क्षेत्र में कदम रखा. संगीत की दुनिया में पदार्पण के बाद से अब तक पांच साल में इंदर पांच सौ से अधिक गाने गा चुके हैं. उनके 20 गानों को करीब दो करोड़ और लगभग 50 गानों को 10-10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. अब तक वह 100 से अधिक लाइव शो कर चुके हैं. इनमें दो शो विदेश में भी हुए हैं. इससे पहले उनके गीत तेरो लहंगा, ने भी खूब धमाल मचाया था. इसके अलावा हे मधु, हिट मधुली, हफ्ते में आदि गाने भी हर कोई गुनगुनाता नजर आता है.
ये भी पढ़ें: 30 लाख REELS और 35 मिलियन व्यूज के साथ गर्दा उड़ा रहा 'गुलाबी शरारा', ठुमक रहे सेलिब्रिटीज, शेफ रह चुके हैं सिंगर

Last Updated : Dec 29, 2023, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.