ETV Bharat / state

विकासनगर तहसील में भू-माफिया की धर-पकड़ के लिए SIT गठित - Land Mafia in Vikasnagar Tehsil

देहरादून में सरकारी-गैर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले भू-माफिया की धर-पकड़ के लिए विशेष एसआईटी गठित की गई है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इस एसआईटी का गठन किया गया है.

special-sit-team-formed-to-nab-the-land-mafia-in-vikasnagar-tehsil
विकासनगर तहसील में अवैध कब्जे को लेकर सख्त हुई राज्य सरकार
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:36 PM IST

देहरादून: विकासनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पछवादून और ईस्ट होप-टाउन इलाकों में कथित भू माफिया द्वारा सरकारी और गैर सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. अब इस मामले में राज्य सरकार की नींद टूट गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस सबंध में आदेश जारी किये हैं. जिसके तहत डीआइजी गढ़वाल रेंज स्तर पर आरोपित भू-माफिया के खिलाफ जांच पड़ताल कर शीघ्र ही कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए एक विशेष एसआईटी गठित की जाएगी. मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही आनन-फानन में गढ़वाल रेंज स्तर पर एक विशेष एसआईटी का शुक्रवार गठन कर दिया गया है.

SIT में ये अधिकारी हैं शामिल: डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग द्वारा कथित भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए SIT गठित की गई है. जिसका नेतृत्व SP देहात स्वतंत्र कुमार करेंगे. सर्किल ऑफिसर (CO) विकासनगर बीडी उनियाल सहित इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी और सब इंस्पेक्टर बृजेश नैथानी को भी इस टीम में शामिल किया गया है.

पढ़ें- मेहनत कर बेटों को पढ़ाया, नौकरी के लिए भेजा विदेश, दो बेटों की मौत से ऐसे टूटे भाग सिंह

निष्पक्ष जांच की चुनौती: बता दें कि पिछले एक दशक से भी अधिक समय से देहरादून की तहसील विकासनगर परगना पछवादून और ईस्ट होपटाउन जैसे तमाम इलाकों में सरकारी और गैर सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द कर अवैध रूप से कब्जाने का खेल भू माफिया खेल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस खेल में हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के कुछ माफिया राजस्व विभाग के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा कर चांदी काट रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड : हाथ जोड़े पिता लगा रहा गुहार, बेटे का शव लाने में मदद करो सरकार

कुछ समय पहले देहरादून जिलाधिकारी द्वारा ईस्ट होपटाउन के कई खसरा नंबर को चिन्हित कर इनकी खरीद-फरोख्त में प्रतिबंध लगाया गया था. उसके बावजूद भू माफिया अवैध रूप से जमीनों को खुदर्बुद करने में लगे हैं. अब लंबे समय बाद इस मामले में राज्य सरकार नींद टूटी है. जांच के लिए गठित की गई SIT अब इस मामले में किस तरह से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करेगी ये बड़ी चुनौती है.

देहरादून: विकासनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पछवादून और ईस्ट होप-टाउन इलाकों में कथित भू माफिया द्वारा सरकारी और गैर सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. अब इस मामले में राज्य सरकार की नींद टूट गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस सबंध में आदेश जारी किये हैं. जिसके तहत डीआइजी गढ़वाल रेंज स्तर पर आरोपित भू-माफिया के खिलाफ जांच पड़ताल कर शीघ्र ही कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए एक विशेष एसआईटी गठित की जाएगी. मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही आनन-फानन में गढ़वाल रेंज स्तर पर एक विशेष एसआईटी का शुक्रवार गठन कर दिया गया है.

SIT में ये अधिकारी हैं शामिल: डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग द्वारा कथित भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए SIT गठित की गई है. जिसका नेतृत्व SP देहात स्वतंत्र कुमार करेंगे. सर्किल ऑफिसर (CO) विकासनगर बीडी उनियाल सहित इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी और सब इंस्पेक्टर बृजेश नैथानी को भी इस टीम में शामिल किया गया है.

पढ़ें- मेहनत कर बेटों को पढ़ाया, नौकरी के लिए भेजा विदेश, दो बेटों की मौत से ऐसे टूटे भाग सिंह

निष्पक्ष जांच की चुनौती: बता दें कि पिछले एक दशक से भी अधिक समय से देहरादून की तहसील विकासनगर परगना पछवादून और ईस्ट होपटाउन जैसे तमाम इलाकों में सरकारी और गैर सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द कर अवैध रूप से कब्जाने का खेल भू माफिया खेल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस खेल में हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के कुछ माफिया राजस्व विभाग के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा कर चांदी काट रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड : हाथ जोड़े पिता लगा रहा गुहार, बेटे का शव लाने में मदद करो सरकार

कुछ समय पहले देहरादून जिलाधिकारी द्वारा ईस्ट होपटाउन के कई खसरा नंबर को चिन्हित कर इनकी खरीद-फरोख्त में प्रतिबंध लगाया गया था. उसके बावजूद भू माफिया अवैध रूप से जमीनों को खुदर्बुद करने में लगे हैं. अब लंबे समय बाद इस मामले में राज्य सरकार नींद टूटी है. जांच के लिए गठित की गई SIT अब इस मामले में किस तरह से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करेगी ये बड़ी चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.