देहरादून :अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर मंगलवार को राजधानी में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ें-ओडिशा से रहा है बापू का खास रिश्ता, जानें पूरी कहानी
बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए रंगा- रंग प्रस्तुतियां दी गई . वहीं, इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सीनियर सिटीजन हेल्थ कार्ड का विमोचन भी किया गया
यह भी पढ़ें-देशभर में आज से तमाम नियमों में हुआ बदलाव, जानें आप पर कितना पड़ेगा फर्क
मौके पर युवाओं को संदेश देते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का कहना था कि आज के युवाओं को अपने बुजुर्गों की कदर करना सीखना चाहिए .उन्होंने कहा कि युवाओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह जो कुछ भी है अपने बुजुर्गों या अपने माता-पिता के त्याग की वजह से हैं .
यह भी पढ़ें-संभव है स्वच्छ भारत, जिसका सपना गांधी ने देखा था
मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, पदम् विभूषण पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा, और विधायक हरबंश कपूर भी मौके पर मौजूद रहे .