ETV Bharat / state

आज है सुहागिनों का पर्व करवा चौथ, मसूरी में पूर्व संध्या पर गढ़वाली गानों पर थिरकी महिलाएं - करवाचौथ

आज करवा चौथ है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है. वह अपने पति की लंबी आयु के लिए व सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. मसूरी में ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से श्रीराधा कृष्ण मंदिर सभागार में करवा चौथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. करवा चौथ की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया.

Mussoorie
मसूरी
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:33 AM IST

मसूरी: आज करवा चौथ का पर्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूरी निष्ठा के साथ दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मसूरी के श्रीराधा कृष्ण मंदिर सभागार में करवा चौथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को करवा चौथ की बधाई दी.

इस मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही. महिलाओं ने विभिन्न डिजाइन की मेहंदी रचाकर अपना हुनर दिखाया. नृत्य और गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और सांस्कृतिक गीत गाये.

मसूरी में पूर्व संध्या पर गढ़वाली गानों पर थिरकी महिलाएं

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से समय-समय पर सभी त्योहारों को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. करवा चौथ कार्यक्रम में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में सभी वर्ग के लोग एक दूसरे के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.

स्थानीय निवासी विजयलक्ष्मी और रेनू अग्रवाल ने कहा कि करवा चौथ का पर्व पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. मसूरी में बड़ी संख्या में महिलाएं व्रत की तैयारी में जुटी हैं. कोरोना काल में पहली बार महिलाओं का करवा चौथ का पर्व हो रहा है. करवा को लेकर नवविवाहित महिलाओं में भी उत्साह है. मसूरी के बाजारों में महिलाएं करवाचौथ के व्रत के लिए खुद को सजाने के लिए और चीजों की भी खरीदारी करती नजर आईं.
पढ़ें- सिर्फ हैप्पी ही नहीं परेशानियों से भी बची रहेंगी महिलाएं, करवा चौथ व्रत में बरतें ये सावधानी

राजश्री ने कहा कि वह पिछले 20 साल से करवा चौथ का व्रत रखती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. उन्होंने बताया कि 20 साल पहले पड़ोस की मौसी ने व्रत के लिए प्रोत्साहित किया था. तब से यह सिलसिला अनवरत जारी है. राजलक्ष्मी का कहना है कि इसके लिए उन्होंने खास तैयारी की है. उन्होंने करवा में स्पेशल लहंगा सूट लिया है. इस बात को लेकर वह और भी खुश हैं कि वह बिना पानी के व्रत रखेंगी.

करवा चौथ का महत्व: करवा चौथ का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक माना गया है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह से व्रत का संकल्प लेते हुए शाम को चंद्रमा के दर्शन और पूजा के बाद व्रत तोड़ती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है.

मसूरी: आज करवा चौथ का पर्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूरी निष्ठा के साथ दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मसूरी के श्रीराधा कृष्ण मंदिर सभागार में करवा चौथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को करवा चौथ की बधाई दी.

इस मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही. महिलाओं ने विभिन्न डिजाइन की मेहंदी रचाकर अपना हुनर दिखाया. नृत्य और गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और सांस्कृतिक गीत गाये.

मसूरी में पूर्व संध्या पर गढ़वाली गानों पर थिरकी महिलाएं

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से समय-समय पर सभी त्योहारों को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. करवा चौथ कार्यक्रम में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में सभी वर्ग के लोग एक दूसरे के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.

स्थानीय निवासी विजयलक्ष्मी और रेनू अग्रवाल ने कहा कि करवा चौथ का पर्व पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. मसूरी में बड़ी संख्या में महिलाएं व्रत की तैयारी में जुटी हैं. कोरोना काल में पहली बार महिलाओं का करवा चौथ का पर्व हो रहा है. करवा को लेकर नवविवाहित महिलाओं में भी उत्साह है. मसूरी के बाजारों में महिलाएं करवाचौथ के व्रत के लिए खुद को सजाने के लिए और चीजों की भी खरीदारी करती नजर आईं.
पढ़ें- सिर्फ हैप्पी ही नहीं परेशानियों से भी बची रहेंगी महिलाएं, करवा चौथ व्रत में बरतें ये सावधानी

राजश्री ने कहा कि वह पिछले 20 साल से करवा चौथ का व्रत रखती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. उन्होंने बताया कि 20 साल पहले पड़ोस की मौसी ने व्रत के लिए प्रोत्साहित किया था. तब से यह सिलसिला अनवरत जारी है. राजलक्ष्मी का कहना है कि इसके लिए उन्होंने खास तैयारी की है. उन्होंने करवा में स्पेशल लहंगा सूट लिया है. इस बात को लेकर वह और भी खुश हैं कि वह बिना पानी के व्रत रखेंगी.

करवा चौथ का महत्व: करवा चौथ का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक माना गया है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह से व्रत का संकल्प लेते हुए शाम को चंद्रमा के दर्शन और पूजा के बाद व्रत तोड़ती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.