देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra in Uttarakhand) को लेकर इस बार लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ी हुई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बंपर श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में शासन-प्रशासन से लेकर सरकार तक चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है. चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था रीढ़ की हड्डी है. जिसे दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में परिवहन मंत्री चंदन राम दास (Transport Minister Chandan Ram Das) ने कहा कि इस बार यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित किया जाएगा. उन्होंने कहा चारधाम निष्कंटक हो ऐसी उनकी कोशिशें हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए चंदन राम दास ने कहा कि निश्चित तौर से यह यात्रा सीजन हम सबके लिए एक चुनौती भरी उपलब्धि रहने वाली है. जहां एक तरफ हमें पिछले 2 साल से हुए नुकसान से उबरना है तो वहीं इस साल जो अतिरिक्त दबाव प्रदेश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर पड़ेगा उसे भी हमें व्यवस्थित करना है. परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि उनकी और उनके पूरे विभाग की यह पूरी कोशिश है कि इस बार की यात्रा ऐतिहासिक, सुगम और सुव्यवस्थित हो.
पढ़ें- स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जहां एक तरफ विभाग अपनी पूरी कोशिशों में लगा हुआ है तो वहीं प्रदेश के निजी ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि निजी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी भी चारधाम यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. परिवहन मंत्री ने सभी ट्रांसपोर्टर्स और ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायियों को विश्वास में लेते हुए उनकी सारी समस्याओं का निदान करने की बात कही. परिवहन मंत्री ने तमाम निजी व्यवसायियों से यह भी निवेदन किया है कि चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश से कोई भी गलत मैसेज राष्ट्रीय स्तर पर ना जाए इसकी कोशिशें की जाये. परिवहन मंत्री ने सभी निजी ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन दिया है कि उनकी जो भी व्यावहारिक समस्याएं होंगी उनका निराकरण किया जाएगा.
बता दें उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. अब तक 40 हजार से अधिक यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं. इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है. जिस तेजी के साथ लोग पंजीकरण करा रहे हैं उससे चारों धामों में यात्रियों की भीड़ का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को विधि-विधान से खुलेंगे.