ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कुंभ कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने गंगा नदी में कुंभ निधि से सिंचाई विभाग द्वारा 11 करोड़ 57 लाख 65 हजार की लागत से बनाए जा रहे आस्था पथ को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार शाम को आस्था पथ पर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया था. उन्होंने इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता एवं तय समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूर्ण प्राथमिकता में दी जानी चाहिए.
पढ़ेंः नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जानकी घाट, सुमानी घाट, साईं घाट और बहात्तर सीढ़ी घाट के पास सभी सुरक्षात्मक कार्य व्यवस्थित होने चाहिए. ताकि श्रद्धालुओं को स्नान के वक्त किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने निर्देशित किया कि कुंभ योजना के अंतर्गत संचालित होने वाले सभी कार्य महाकुंभ शुरू होने से पहले पूरे हो जाने चाहिए, कार्यदायी संस्था द्वारा किसी तरह की हील-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.