ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को अपने क्षेत्र के खैरी कला, भटटोवाला और गुमानीवाला मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्य का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ये मोटर मार्ग करीब दो करोड 17 लाख 70 हजार रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. जिसकी लंबाई छह किमी होगी.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. मानकों में किसी भी तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही सड़क निर्माण का कार्य समय से पूरा हो जाना चाहिए.
पढ़ें- हरिद्वार: ज्वालापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दो लोग गंभीर रूप से घायल
उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से खैरी कला, भट्टटोवाला, गुमानीवाला और गढ़ी श्यामपुर समेत कई क्षेत्रों को लाभ मिलेगा. विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही गुणवत्ता से समझौता किया जाएगा. क्षेत्र का विकास और लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है.