ETV Bharat / state

डोईवाला में कुदरत का करिश्मा, तालाब से निकल रहा औषधीय गुणों वाला खट्टा पानी - Sour water with medicinal propertie

डोईवाला के दुधली ग्राम पंचायत में एक तालाब से औषधीय गुणों वाला खट्टा पानी निकल रहा है.

Sour water with medicinal properties
तालाब से निकल रहा औषधीय गुणों वाला खट्टा पानी
author img

By

Published : May 15, 2020, 5:21 PM IST

Updated : May 15, 2020, 8:02 PM IST

देहरादून: दुधली ग्राम पंचायत में कुदरत का करिश्मा देखने को मिल रहा है. जहां प्राकृतिक स्रोत से मीठे पानी की जगह खट्टा पानी निकल रहा है. डोईवाला मोथरोवाला बाईपास पर स्थित दुधली ग्राम पंचायत प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक ऐसी जगह है. जहां हर कोई छुट्टियां व्यतीत करना चाहेगा. इसी जगह एक तालाब में खट्टा पानी निकल रहा है. इसी खट्टे पानी की वजह से इलाके का नाम खट्टा पानी पड़ गया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक प्राकृतिक स्रोत से निकलने वाला खट्टा पानी औषधीय गुणों से भरपूर है. स्थानीय ग्रामीण पीने के लिए इसी पानी का इस्तेमाल करते हैं. लोग वर्षों से इस तालाब का पानी पी रहे हैं. लेकिन प्राकृतिक स्रोत से निकलता पानी कभी खत्म नहीं होता. जितना पानी निकालता हैं उतना ही तालाब के भर भी जाता है.

खट्टा पानी के ग्रामीणों का कहना है कि दूधली के पास प्राचीन भद्र काली का मंदिर है. इसी मंदिर की बगल में स्थित तालाब में प्राकृतिक स्रोत से खट्टा पानी निकल रहा है. जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं.

तालाब से निकल रहा औषधीय गुणों वाला खट्टा पानी

ये भी पढ़ें: 'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार

सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार के मुताबिक खट्टा पानी इलाका प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. इसके एक तरफ राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क है, वहीं दूसरी तरफ खूबसूरत जंगल हैं. पर्यटन के लिहाज से खट्टा पानी विशेष स्थान रखती है. दूर-दूर से लोग इस खट्टा पानी लेने आते हैं क्योंकि पानी में औषधीय गुण पाए जाते हैं. खट्टा पानी इलाके की खूबसूरती और महत्वता को देखते हुए सरकार पर्यटन के लिए हिसाब से इस इलाके को विकसित करें.

अजय कुमार ने बताया कि खट्टा पानी क्षेत्र को पर्यटन का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने सीएम और पर्यटन विभाग को पत्र लिखा है. सीएम ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस जगह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

देहरादून: दुधली ग्राम पंचायत में कुदरत का करिश्मा देखने को मिल रहा है. जहां प्राकृतिक स्रोत से मीठे पानी की जगह खट्टा पानी निकल रहा है. डोईवाला मोथरोवाला बाईपास पर स्थित दुधली ग्राम पंचायत प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक ऐसी जगह है. जहां हर कोई छुट्टियां व्यतीत करना चाहेगा. इसी जगह एक तालाब में खट्टा पानी निकल रहा है. इसी खट्टे पानी की वजह से इलाके का नाम खट्टा पानी पड़ गया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक प्राकृतिक स्रोत से निकलने वाला खट्टा पानी औषधीय गुणों से भरपूर है. स्थानीय ग्रामीण पीने के लिए इसी पानी का इस्तेमाल करते हैं. लोग वर्षों से इस तालाब का पानी पी रहे हैं. लेकिन प्राकृतिक स्रोत से निकलता पानी कभी खत्म नहीं होता. जितना पानी निकालता हैं उतना ही तालाब के भर भी जाता है.

खट्टा पानी के ग्रामीणों का कहना है कि दूधली के पास प्राचीन भद्र काली का मंदिर है. इसी मंदिर की बगल में स्थित तालाब में प्राकृतिक स्रोत से खट्टा पानी निकल रहा है. जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं.

तालाब से निकल रहा औषधीय गुणों वाला खट्टा पानी

ये भी पढ़ें: 'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार

सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार के मुताबिक खट्टा पानी इलाका प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. इसके एक तरफ राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क है, वहीं दूसरी तरफ खूबसूरत जंगल हैं. पर्यटन के लिहाज से खट्टा पानी विशेष स्थान रखती है. दूर-दूर से लोग इस खट्टा पानी लेने आते हैं क्योंकि पानी में औषधीय गुण पाए जाते हैं. खट्टा पानी इलाके की खूबसूरती और महत्वता को देखते हुए सरकार पर्यटन के लिए हिसाब से इस इलाके को विकसित करें.

अजय कुमार ने बताया कि खट्टा पानी क्षेत्र को पर्यटन का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने सीएम और पर्यटन विभाग को पत्र लिखा है. सीएम ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस जगह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

Last Updated : May 15, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.