मसूरी: महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत जल्द ही खोलेगी ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन स्टोर. स्टोर में स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पाद को बेचा जायेगा.
गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत द्वारा मसूरी शहर के राधाकृष्ण मंदिर सभागार में महिलाओं की बैठक आहूत की गयी. बैठक में डॉ. सोनिया आनंद रावत ने स्थानीय महिलाओं से उनके स्वरोजगार और समस्याओं के बारे में जानकारी ली. वहीं, स्थानीय महिलाओं ने भी डॉ. सोनिया आंनद रावत को शहर की महिलाओं के लिए स्वरोजगार शुरू करने की बात कही.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव कल से शुरू, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे शुभारंभ
इस अवसर पर गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत ने स्थानीय महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का भरोसा दिलाया. डॉ. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि उत्तराखंड में अभी तक सरकार द्वारा ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं बनाई गई है, जहां पर महिलाओं को हस्तशिल्प का सामान रखने और बेचने का बाजार मिल सके. उनके द्वारा बहुत जल्द ऐसा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टोर खोल जाएगा. जिसमें महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पादों को बेचा जाएगा. इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.