विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुंजा ग्रांट से पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 5.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. जिसे संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली विकासनगर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री और नशा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र में टीम को रवाना किया गया था. वहीं उपनिरीक्षक पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक तस्कर को 5.50 ग्राम स्मैक के साथ कुंजा ग्रांट से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट में किया पेश
वहीं, एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि अभियुक्त नसीम निवासी कुंजा ग्रांट को 5.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में थाना विकासनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी की आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है.