विकासनगर: विकासनपुर पुलिस ने 10 किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक भी बरामद की है. जनपद को नशा मुक्त करने में नशा अवैध शराब, स्मैक, चरस गांजा, आदि तस्करों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम का गठन कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों को ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. अभियान के तहत गठित पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को कुल्हाल पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत धोलातप्पड़ मार्ग पर स्थित पुल के पास मोटरसाइकिल संख्या UK 07 AF 4671 से आता दिखाई दिया. जिसे रोककर चेक किया गया तो उसके पास एक प्लास्टिक के कट्टे में से 10.70 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: IPL मैच में लगाया जा रहा था सट्टा, पुलिस ने घर में छापा मारकर 6 लोगों को किया अरेस्ट, 7.50 लाख बरामद
विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त को धोलातप्पड़ मार्ग पर स्थित पुल के पास पर चेकिंग के दौरान रोका गया. जिसके बाद उसके पास एक प्लास्टिक के कट्टे में 10 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त सोहेल निवासी ढकरानी थाना विकासनगर उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल UK 07 AF 4671 को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.