देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य को अनुमति दे दी है. इसके बाद मंगलवार से देहरादून में स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर देहरादून के जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को काम करने के आदेश दे दिए थे.
देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 में भी केंद्र सरकार की गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारियों सहित लेबर को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढ़ें-जज्बे को सलाम: लॉकडाउन में शहर से गांव पहुंचे प्रवासी बना रहे सड़क, हो रही सराहना
देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड, सीवरेज, वाटर सप्लाई, ड्रेनेज सिस्टम, सप्लाई ऑग्मेंटेशन, स्मार्ट वाटर मीटरिंग, परेड ग्राउंड का कायाकल्प, डिजिटल दून लाइब्रेरी और पलटन बाजार की रोड का नए सिरे से निर्माण होना है. लॉकडाउन से पहले स्मार्ट सिटी का काम देहरादून में शुरू हो चुका था, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद स्मार्ट सिटी का काम रुक गया था. अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को काम शुरू करने के लिए कह दिया है.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी का काम मंगलवार से शुरू हो गया है. स्मार्ट सिटी में काम आने वाली सभी मशीनें सैनिटाइज की जा रही हैं.