देहरादून: स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत राजधानी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. जिसमें शहर में चल रहे स्मार्ट रोड, परेड ग्राउण्ड सौंदर्यीकरण, ड्रेनेज कार्य, वाटॅर सप्लाई,ऑग्मेंटेशन और पलटन बाजार के रेनोवेशन के कार्यों का रिव्यू किया गया.
पढ़ें- आबकारी आयुक्त की अधिकारियों संग बैठक, लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
वहीं, दूसरी तरफ शहर में चल रहे स्मार्ट रोड के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है. साथ ही काम में तेजी लाने के लिए डबल शिफ्ट में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ जहां कहीं भी स्मार्ट रोड का कार्य हो रहा है वहां आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग का इस्तेमाल जरूर है.
बात परेड ग्राउंड में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य की करें तो मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से कार्यदायी संस्था को 26 जनवरी से पहले परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जो भी कार्य किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने को कहा गया है.