ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक करेगा 350 करोड़ की फंडिंग

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 8:26 AM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिडबी के अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक विकास के लिहाजा से राज्य में बहुत संभावनाएं हैं. राज्य में बड़े उद्योगों के साथ एमएसएमई सेक्टर में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना हो सकती है.

Small Industries Development Bank of India
Small Industries Development Bank of India

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के विस्तार की संभावनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिडबी के अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक विकास के लिहाजा से राज्य में बहुत संभावनाएं हैं. राज्य में बड़े उद्योगों के साथ एमएसएमई सेक्टर में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना हो सकती है. यही राज्य सरकार का उद्देश्य है. जिसके अनुकूल नीतियां भी तैयार की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिडबी द्वारा दिये गये प्रस्ताव के संबंध में राज्य सरकार के स्तर पर जो भी कार्यवाही की जानी होगी, वह प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी.वहीं, सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेश सिवसुब्रमणियन रमण ने बताया कि उत्तराखंड में एमएसएमई कलस्टर विकसित कर 350 करोड़ की फंडिंग कर औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने में सहयोगी बनने को तैयार है.

पढ़ें-GROUND REPORT: जांच के इंतजाम नहीं, ताक पर सुरक्षा, राम भरोसे देहरादून का जिला कोर्ट

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सिडबी क्लस्टर डेवलपमेंट फंड के तहत राज्य को यह फंडिंग की जानी है. सिडकुल के माध्यम से सितारगंज प्लास्टिक पार्क, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, क्लस्टर काशीपुर खादी माल उत्तराखंड तथा अरोमा पार्क उधमसिंह नगर का प्रस्ताव सिडकुल द्वारा तैयार किया गया है. जो राज्य के वित्त विभाग के स्तर से भारत सरकार से सिडबी फंड की स्वीकृति हेतु भेजा जाना है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के विस्तार की संभावनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिडबी के अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक विकास के लिहाजा से राज्य में बहुत संभावनाएं हैं. राज्य में बड़े उद्योगों के साथ एमएसएमई सेक्टर में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना हो सकती है. यही राज्य सरकार का उद्देश्य है. जिसके अनुकूल नीतियां भी तैयार की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिडबी द्वारा दिये गये प्रस्ताव के संबंध में राज्य सरकार के स्तर पर जो भी कार्यवाही की जानी होगी, वह प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी.वहीं, सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेश सिवसुब्रमणियन रमण ने बताया कि उत्तराखंड में एमएसएमई कलस्टर विकसित कर 350 करोड़ की फंडिंग कर औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने में सहयोगी बनने को तैयार है.

पढ़ें-GROUND REPORT: जांच के इंतजाम नहीं, ताक पर सुरक्षा, राम भरोसे देहरादून का जिला कोर्ट

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सिडबी क्लस्टर डेवलपमेंट फंड के तहत राज्य को यह फंडिंग की जानी है. सिडकुल के माध्यम से सितारगंज प्लास्टिक पार्क, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, क्लस्टर काशीपुर खादी माल उत्तराखंड तथा अरोमा पार्क उधमसिंह नगर का प्रस्ताव सिडकुल द्वारा तैयार किया गया है. जो राज्य के वित्त विभाग के स्तर से भारत सरकार से सिडबी फंड की स्वीकृति हेतु भेजा जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.