देहरादून: कांग्रेस ने आज मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गांधी पार्क में मौन सत्याग्रह कर अपनी एकजुटता दिखाई. भारी बारिश के बीच मौन सत्याग्रह में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 13 विधायक भी शामिल हुए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बर्खास्त किए जाने का विरोध करते हुए मौन धारण किया.
-
राहुल गांधी जी के सच ने मोदी सरकार के झूठ की नींव हिला दी है।
— Congress (@INCIndia) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इससे घबराई हुई मोदी सरकार लोकतंत्र की मर्यादाएं लांघकर राहुल गांधी जी को रोकने की हरसंभव कोशिश कर रही है।
मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ @INCUttarakhand के अध्यक्ष @KaranMahara_INC जी और CLP @IamYashpalArya जी… pic.twitter.com/RbBaM8nUUU
">राहुल गांधी जी के सच ने मोदी सरकार के झूठ की नींव हिला दी है।
— Congress (@INCIndia) July 12, 2023
इससे घबराई हुई मोदी सरकार लोकतंत्र की मर्यादाएं लांघकर राहुल गांधी जी को रोकने की हरसंभव कोशिश कर रही है।
मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ @INCUttarakhand के अध्यक्ष @KaranMahara_INC जी और CLP @IamYashpalArya जी… pic.twitter.com/RbBaM8nUUUराहुल गांधी जी के सच ने मोदी सरकार के झूठ की नींव हिला दी है।
— Congress (@INCIndia) July 12, 2023
इससे घबराई हुई मोदी सरकार लोकतंत्र की मर्यादाएं लांघकर राहुल गांधी जी को रोकने की हरसंभव कोशिश कर रही है।
मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ @INCUttarakhand के अध्यक्ष @KaranMahara_INC जी और CLP @IamYashpalArya जी… pic.twitter.com/RbBaM8nUUU
मौन सत्याग्रह में केंद्रीय पर्यवेक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी रही. इस मौके पर करन माहरा ने कहा राहुल गांधी ने प्यार, अहिंसा और देश को एकजुट करने की बात की, लेकिन उन्हें निशाना बनाया गया है. ऐसे में हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और लोगों के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के प्रयासों को कुंद करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश की जनता को यह संदेश दिया है कि किस तरह से देश में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा आज राहुल गांधी देश की आवाज बन चुके हैं, ऐसे में उनको ताकत देने के लिए हम लोग सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं.
![maun Satyagraha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-07-2023/ukdehcongresskasatyagrahvisuk10004_12072023174910_1207f_1689164350_284.jpg)
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की सुनियोजित साजिश रच रहा है. जिसका हम लगातार विरोध करते रहेंगे. पूर्व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी राहुल गांधी की अयोग्यता को भाजपा की चाल बताया है. कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन पीके अग्रवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठा रहे हैं , लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उनके प्रयासों को एक षड्यंत्र के तहत रोकने में लगी हुई है.
![Silent Satyagraha of Uttarakhand Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-07-2023/18981757_maf.png)
मौन सत्याग्रह में यह विधायक रहे मौजूद: चकराता से विधायक प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य ,भुवन कापड़ी, विधायक गोपाल सिंह राणा, फुरकान अहमद, हरीश धामी, आदेश चौहान ,अनुपमा रावत, विक्रम सिंह ,रवि बहादुर, वीरेंद्र जाति, राजेंद्र भंडारी, ममता राकेश सत्याग्रह में मौजूद रहे.
![Silent Satyagraha of Uttarakhand Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-07-2023/18981757_a.png)
अल्मोड़ा में भी कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में जिला कांग्रेस की ओर से चौघानपाटा में मौन सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया. इसके माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. इस दौरान विधायक मनोज तिवारी ने कहा कांग्रेस हमेशा से लोकतंत्र को बचाने का कार्य करती आई है. भाजपा की गलत नीतियों जिसके तहत राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है. इसके विरोध के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन उपवास कार्यक्रम किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा राहुल गांधी देश में जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठा रहे थे. जनता के प्रति उनकी लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है.