देहरादून: दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. पौराणिक ग्रन्थों में दीपावली के ठीक अगले दिन गोवर्धन पूजा करने का विधान बताया गया है. मान्यता है कि गोवर्धन पूजा के दिन गायों की पूजा का विधान है. देशभर में 28 अक्टूबर यानी आज के दिन गोवर्धन पूजा पर्व मनाया जाएगा.
गोवर्धन पूजा के दिन पकवान बनाकर श्रीकृष्ण को भोग लगाया जाता है. गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. मान्यता के मुताबिक इस दिन पूजा करने से व्यक्ति पर भगवान श्रीकृष्ण की अनुकंपा हमेशा बनी रहती है. प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा की जाती है.
पढ़ें-कैदियों ने 1300 दीयों से बनाया भारत का नक्शा, दिया बड़ा संदेश
अन्नकूट का अर्थ
अन्नकूट का अर्थ है अन्न का समूह. मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के अवतार के बाद द्वापर युग से अन्नकूट और गोवर्धन पूजा की शुरुआत हुई. अन्नकूट त्योहार कई तरह के पकवानों से भगवान की उपासना का विधान है. गोवर्धन पूजा में भक्त तरह-तरह के पकवानों से भगवान कृषण को भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.
पूजा की तिथि और शुभ मुहूर्त
- गोवर्धन पूजा / अन्नकूट की तिथि: 28 अक्टूबर 2019 यानी आज.
- प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 28 अक्टूबर सुबह 09:08 मिनट से.
- प्रतिपदा तिथि समाप्त: 29 अक्टूबर सुबह 06: 13 मिनट तक.
- सांयकाल मुहूर्त: 28 अक्टूबर दोपहर 03: 23 मिनट से लेकर सायं 05: 36 तक.