ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ खेल स्टेडियम में 56 लाख की लागत से बनेगा शूटिंग रेंज - Pithoragarh Hindi Latest News

उत्तराखंड सरकार पिथौरागढ़ खेल स्टेडियम में 56 लाख की लागत से शूटिंग रेंज का निर्माण कराने जा रही है.

56 लाख की लागत से बनेगा शूटिंग रेंज
56 लाख की लागत से बनेगा शूटिंग रेंज
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में निशानेबाजी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए खेल विभाग ने बड़ा कदम बढ़ाया है. इसके लिए खेल विभाग ने पिथौरागढ़ खेल स्टेडियम में निशानेबाजी रेंज के निर्माण को मंजूरी दे दी है. रेंज के निर्माण के लिए जिला खेल विभाग पिथौरागढ़ ने बजट भी जारी कर दिया है. ऐसे में जल्द ही निशानेबाजी रेंज का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.

पिथौरागढ़ जिले में लंबे समय से शूटिंग रेंज की मांग बढ़ रही थी, क्योंकि पिथौरागढ़ जिले ने कई प्रतिभाएं दी हैं और यह खेल सीमावर्ती जिले में काफी लोकप्रिय है. इसे देखते हुए खेल विभाग ने निशानेबाजी रेंज के निर्माण के लिए 56 लाख रुपए के बजट की स्वीकृति दे दी है. शूटिंग रेंज के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ खेल स्टेडियम में 10-10 मीटर के 6 शूटिंग रेंज तैयार कराए जाएंगे.

पढ़ें: उत्तराखंड हर साल GEP की करेगा समीक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार होगी रिपोर्ट

वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए संयुक्त खेल निदेशक धर्मेंद्र भट्ट ने बताया कि खेल विभाग की ओर से पिथौरागढ़ खेल स्टेडियम में निशानेबाजी रेंज के निर्माण की मंजूरी दी गई है. शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय शूटिंग मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा. फिलहाल पिथौरागढ़ में 10-10 मीटर के 6 शूटिंग लेन तैयार किए जा रहे हैं, जिसके तहत एक साथ 6 खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में निशानेबाजी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए खेल विभाग ने बड़ा कदम बढ़ाया है. इसके लिए खेल विभाग ने पिथौरागढ़ खेल स्टेडियम में निशानेबाजी रेंज के निर्माण को मंजूरी दे दी है. रेंज के निर्माण के लिए जिला खेल विभाग पिथौरागढ़ ने बजट भी जारी कर दिया है. ऐसे में जल्द ही निशानेबाजी रेंज का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.

पिथौरागढ़ जिले में लंबे समय से शूटिंग रेंज की मांग बढ़ रही थी, क्योंकि पिथौरागढ़ जिले ने कई प्रतिभाएं दी हैं और यह खेल सीमावर्ती जिले में काफी लोकप्रिय है. इसे देखते हुए खेल विभाग ने निशानेबाजी रेंज के निर्माण के लिए 56 लाख रुपए के बजट की स्वीकृति दे दी है. शूटिंग रेंज के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ खेल स्टेडियम में 10-10 मीटर के 6 शूटिंग रेंज तैयार कराए जाएंगे.

पढ़ें: उत्तराखंड हर साल GEP की करेगा समीक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार होगी रिपोर्ट

वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए संयुक्त खेल निदेशक धर्मेंद्र भट्ट ने बताया कि खेल विभाग की ओर से पिथौरागढ़ खेल स्टेडियम में निशानेबाजी रेंज के निर्माण की मंजूरी दी गई है. शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय शूटिंग मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा. फिलहाल पिथौरागढ़ में 10-10 मीटर के 6 शूटिंग लेन तैयार किए जा रहे हैं, जिसके तहत एक साथ 6 खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.