ETV Bharat / state

महावीर और आंबेडकर जयंती पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, देहरादून में ट्रैफिक प्लान जारी

देहरादून में 14 अप्रैल को महावीर जयंती और आंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. वहीं, शोभायात्रा मार्ग पर रूट डायवर्ट किया जाएगा. ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

shobha-yatra
निकाली जाएंगी शोभा यात्रा
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 8:51 PM IST

देहरादून: 14 अप्रैल को महावीर जयंती और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती पर दून शहर क्षेत्र में दो शोभायात्रा निकाली जाएंगी. जिसको लेकर यातायात प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत कई मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा. ताकि आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

शोभा यात्रा दिगंबर जैन भवन से सहारनपुर चौक की ओर जाने प्रस्थान करेगा. शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात को भी संचालित किया जाएगा. शोभा यात्रा में अधिक भीड़ होने पर यातायात को प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. वहीं, शोभा यात्रा के सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करने पर सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा.

शोभायात्रा के राजा रोड कट पर पहुंचने से पहले रेलवे गेट से आने वाले यातायात को द्रोण कट की ओर न भेजकर चंदरनगर कट से सीजेएम तिराहे की ओर भेजा जायेगा. तहसील और हरिद्वार रोड से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यातायात को शोभा यात्रा के साथ-साथ चलाया जाएगा. शोभायात्रा के जैन धर्मशाला भवन में पहुंचने पर सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा.

वहीं, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती को लेकर भी यातायात प्लान किया गया है. आंबेडकर जयंती पर निकलने वाले शोभा यात्रा के बेनी बाजार पहुंचने से पूर्व ईसी रोड से बेनी बाजार जाने वाले यातायात को सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर भेजा जायेगा. शोभायात्रा का अगला हिस्सा बहल चौक पास करने पर दिलाराम चौक से घंटाघर की ओर जाने वाले सभी यातायात को बहल चौक से बेनी बाजार, ईसी रोड की ओर भेजा जायेगा.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, बोले- भारत बन रहा कांग्रेस मुक्त

शोभा यात्रा के पलटन बाजार में प्रवेश करने के बाद सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा. शोभा यात्रा का अगला हिस्सा राजा रोड कट पर पहुंचने से पहले सहारनपुर चौक से तहसील चौक की ओर जाने वाले यातायात को प्रिंस चौक से चंदरनगर कट व हरिद्वार रोड से प्रिंस चौक की ओर जाने वाले यातायात को चंदरनगर कट होते हुए आईजी कट, दून चौक की तरफ भेजा जायेगा.

वहीं, शोभायात्रा का पिछला हिस्सा द्रोण कट पास करने पर प्रिंस चौक से तहसील चौक की तरफ जाने वाले सभी यातायात को द्रोण कट से आईजी कट, दून चौक की तरफ भेज दिया जायेगा. शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा दर्शन लाल चौक पास करने पर सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा. शोभा यात्रा के लैंसडाउन चौक से कनक चौक की ओर जाने पर शोभा यात्रा के साथ-साथ यातायात को भी संचालित किया जायेगा. शोभा यात्रा में भीड़ और यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में लैंसडाउन चौक से रोजगार तिराहा तक यातायात को डबल लाईन में संचालित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: मई में केदारनाथ धाम आ सकते हैं पीएम मोदी, अब तक 5 बार कर चुके हैं दर्शन

शोभायात्रा के कनक चौक से सर्वे चौक के मध्य चलने की स्थिति में शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात को भी रोक-रोककर संचालित किया जायेगा. शोभा यात्रा के सर्वे चौक पहुंचने पर ईसी रोड और बेनी बाजार से आने-जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर चलाया जायेगा. शोभायात्रा का पिछला हिस्सा करनपुर चौकी पास करते ही सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा. साथ ही जनता से अपील है कि शोभा यात्रा मार्ग का कम से कम प्रयोग करें और वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें.

देहरादून: 14 अप्रैल को महावीर जयंती और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती पर दून शहर क्षेत्र में दो शोभायात्रा निकाली जाएंगी. जिसको लेकर यातायात प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत कई मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा. ताकि आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

शोभा यात्रा दिगंबर जैन भवन से सहारनपुर चौक की ओर जाने प्रस्थान करेगा. शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात को भी संचालित किया जाएगा. शोभा यात्रा में अधिक भीड़ होने पर यातायात को प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. वहीं, शोभा यात्रा के सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करने पर सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा.

शोभायात्रा के राजा रोड कट पर पहुंचने से पहले रेलवे गेट से आने वाले यातायात को द्रोण कट की ओर न भेजकर चंदरनगर कट से सीजेएम तिराहे की ओर भेजा जायेगा. तहसील और हरिद्वार रोड से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यातायात को शोभा यात्रा के साथ-साथ चलाया जाएगा. शोभायात्रा के जैन धर्मशाला भवन में पहुंचने पर सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा.

वहीं, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती को लेकर भी यातायात प्लान किया गया है. आंबेडकर जयंती पर निकलने वाले शोभा यात्रा के बेनी बाजार पहुंचने से पूर्व ईसी रोड से बेनी बाजार जाने वाले यातायात को सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर भेजा जायेगा. शोभायात्रा का अगला हिस्सा बहल चौक पास करने पर दिलाराम चौक से घंटाघर की ओर जाने वाले सभी यातायात को बहल चौक से बेनी बाजार, ईसी रोड की ओर भेजा जायेगा.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, बोले- भारत बन रहा कांग्रेस मुक्त

शोभा यात्रा के पलटन बाजार में प्रवेश करने के बाद सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा. शोभा यात्रा का अगला हिस्सा राजा रोड कट पर पहुंचने से पहले सहारनपुर चौक से तहसील चौक की ओर जाने वाले यातायात को प्रिंस चौक से चंदरनगर कट व हरिद्वार रोड से प्रिंस चौक की ओर जाने वाले यातायात को चंदरनगर कट होते हुए आईजी कट, दून चौक की तरफ भेजा जायेगा.

वहीं, शोभायात्रा का पिछला हिस्सा द्रोण कट पास करने पर प्रिंस चौक से तहसील चौक की तरफ जाने वाले सभी यातायात को द्रोण कट से आईजी कट, दून चौक की तरफ भेज दिया जायेगा. शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा दर्शन लाल चौक पास करने पर सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा. शोभा यात्रा के लैंसडाउन चौक से कनक चौक की ओर जाने पर शोभा यात्रा के साथ-साथ यातायात को भी संचालित किया जायेगा. शोभा यात्रा में भीड़ और यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में लैंसडाउन चौक से रोजगार तिराहा तक यातायात को डबल लाईन में संचालित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: मई में केदारनाथ धाम आ सकते हैं पीएम मोदी, अब तक 5 बार कर चुके हैं दर्शन

शोभायात्रा के कनक चौक से सर्वे चौक के मध्य चलने की स्थिति में शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात को भी रोक-रोककर संचालित किया जायेगा. शोभा यात्रा के सर्वे चौक पहुंचने पर ईसी रोड और बेनी बाजार से आने-जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर चलाया जायेगा. शोभायात्रा का पिछला हिस्सा करनपुर चौकी पास करते ही सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा. साथ ही जनता से अपील है कि शोभा यात्रा मार्ग का कम से कम प्रयोग करें और वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.