देहरादून: मोतीचूर-रायवाला के बीच आरओबी निर्माण के चलते देहरादून से चलने वाली नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार और शुक्रवार को नहीं होगा. साथ ही प्रयागराज के लिए जाने वाली लिंक एक्सप्रेस मंगलवार को देहरादून नहीं आई बल्कि लक्सर से ही रात को रवाना की जाएगी. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि पिछले दिनों लक्सर और हरिद्वार के बीच आरओबी निर्माण के चलते देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया था. वहीं इस बार शताब्दी एक्सप्रेस और काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस को मंगलवार और शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है. लिंक एक्सप्रेस को पहले भी रद्द किया गया था और लक्सर से रद्द होने के बाद यात्रियों को लक्सर रेलवे स्टेशन से रोडवेज बसों के जरिये हरिद्वार और देहरादून लाया गया था.
ये भी पढ़ें : सांसद अनिल बलूनी की अपील, पारंपरिक और भव्य तरीके से मनाएं इगास
रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि मोतीचूर-रायवाला के बीच आरओबी निर्माण के कारण देहरादून से चलने वाली नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार और शुक्रवार को नहीं हो सकेगा. साथ ही प्रयागराज के लिए जाने वाली लिंक एक्सप्रेस मंगलवार को देहरादून नहीं आई है, बल्कि लक्सर से ही रात को रवाना की जाएगी.