डोईवाला: अवैध खनन के खिलाफ डोईवाला तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अवैध खनन भंडारण के साथ कई वाहन सीज किए हैं. इस दौरान डोईवाला उपजिलाधिकारी शेलेन्द्र सिंह नेगी मौजूद रहे.
डोईवाला उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सोंग और सुसुआ नदियों में रिवर ट्रेनिंग की आड़ में अवैध खनन कर भंडारण करने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर तहसील और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मारखम ग्रांट के राजा वाला में अमीर के अवैध भंडारण को पकड़ा है. इसी बीच भंडारण मालिक द्वारा आवश्यक दस्तावेज भी नहीं दिखाए गए, जिससे भंडारण की नाप जोख करने के बाद अवैध भंडारण को सीज कर दिया गया.
शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अवैध भंडारण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा भी की जा रही थी. साथ ही अवैध भंडारण में अनियमितता भी पाई गई और 1149 घन मीटर उप खनिज को जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई में उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के अलावा तहसीलदार सोहन सिंह, राजस्व निरीक्षक, सरदार सिंह चौहान, लेखपाल पंकज शर्मा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में वन विभाग अपनी जमीन से खाली करा रहा अतिक्रमण, दो धार्मिक स्थलों को भेजा नोटिस
दूसरे मामले में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सोंग नदी में तहसील की टीम ने अवैध रूप से खनन में लगी एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर लाल तप्पड़ चौकी के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी अवैध खनन और अवैध भंडारण करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नैनीताल और काशीपुर में अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई, जमीनों को कराया अतिक्रमण मुक्त