उत्तराखंड: डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर अभीतक 8931 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें (Several policemen got infected with corona in uttarakhand) 41 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को नए सिरे से टेस्ट करने के आदेश दिए थे.
बुधवार सभी 13 जिलों में कुल 8931 पुलिसकर्मियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया गया था. इनमें से 41 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव निकले हैं. इनमें से 7 राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ गई थी.
हल्द्वानी में आईआरबी के 23 जवान मिले संक्रमित: बुधवार को नैनीताल जनपद में कोविड-19 संक्रमण के 27 मामले सामने आए हैं. जहां 23 जवान आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन पुलिस) कालाढूंगी बैलपड़ाव के हैं. डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत ने बताया कि आईआरबी के 73 पुलिसकर्मियों की कोविड-19 संक्रमण जांच की गई थी. जिसमें 23 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
पढ़ें- 'ओमिक्रॉन' पर धामी सरकार अलर्ट, प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट का लक्ष्य, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर
जिलों में पुलिसकर्मियों की जांच: चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने बताया कि महामहिम राष्टपति के कार्यक्रम के ड्यूटी के बाद पुलिस के जवानों और अधिकारियों के कोविड टैस्ट करवाये गये थे. जिसमें 4 सब इंसपेक्टर पॉजिटिव पाये गये थे. पुलिस के जवानों के साथ सभी की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार सभी जवानों के कोविड टेस्ट करवाये जा रहे हैं. वहीं, डॉ रश्मि ने बताया कि अब तक लगभग 370 पुलिस के जवानों के आरटीपीसीआर और रैपिड टेस्ट करवाये गये हैं, जिसमें रैपिड टेस्ट में सभी रिपोर्ट कोविड निगेटिव आयी है.
उधर, खटीमा कोतवाली भी पुलिस जवानों के स्वास्थ विभाग द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. इस अवसर पर नागरिक अस्पताल खटीमा के कोविड-19 अधिकारी डॉक्टर संदीप मिश्रा के नेतृत्व में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खटीमा कोतवाली में पहुंचकर पुलिस जवानों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए. इस अवसर पर लगभग 50 जवानों के कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. जबकि, एक अन्य टीम द्वारा झनकइया थाने में भी लगभग 30 पुलिस कर्मियों के रैपिड टेस्ट किए गए. खटीमा कोतवाली में हुए 50 रैपिड एंटीजन टेस्ट में सभी पुलिसकर्मी निगेटिव पाए गए हैं.