ETV Bharat / state

देहरादून चिड़ियाघर में सुनाई देगी बाघ की दहाड़, नए महमानों के तैयार हो रहे बाड़े

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:27 PM IST

देहरादून चिड़ियाघर को बेहद खूबसूरत और पर्यटकों के लिहाज से सुविधाजनक बनाने का भी प्रयास किया जाता रहा है.

dehradun-zoo
देहरादून चिड़ियाघर

देहरादून: राजधानी देहरादून के चिड़ियाघर में अब नए मेहमानों को लाने की तैयारी हो रही है. यूं तो चिड़ियाघर में अब भी कई वन्यजीव मौजूद हैं, लेकिन इसमें कुछ नए जीवों को लाने के लिए बाड़ों को तैयार किया जा रहा है. ये ऐसे वन्यजीव हैं जिनकी चिड़ियाघर में काफी लंबे समय से जरूरत थी. पर्यटकों की तरफ से भी इनकी चिड़ियाघर में मौजूदगी को लेकर इच्छा जताई जाती रही है.

देहरादून चिड़ियाघर में सुनाई देगी बाघ की दहाड़.

राजधानी देहरादून के चिड़ियाघर को ज्यादा से ज्यादा वन्यजीवों की मौजूदगी वाला बनाने के लिए प्रयास जारी हैं. यहां हाल में बाघ को लाने की तैयारियां शुरू की गई है तो वहीं, भविष्य में भालू और भेड़िया भी चिड़ियाघर में आम लोगों के लिए मौजूद रहे. इसके प्रयास किये जा रहे हैं.

पढ़ें- पौड़ी: गोदा गांव को पर्यटन हब बनाने की कवायद शुरू, PM ने की थी सराहना

चिड़ियाघर में इसके लिए 7 नए बाड़े बनाये जा रहे हैं. इन बाड़ों में अलग-अलग वन्यजीवो को रखा जाएगा. इससे पहले देहरादून चिड़ियाघर को बेहद खूबसूरत और पर्यटकों के लिहाज से सुविधाजनक बनाने का भी प्रयास किया जाता रहा है. चिड़ियाघर में न केवल विभिन्न प्रजाति के सांपों को रखा गया है बल्कि लेपर्ड से लेकर काकड़ और घड़ियाल जैसे वन्यजीव भी यहां मौजूद हैं.

देहरादून: राजधानी देहरादून के चिड़ियाघर में अब नए मेहमानों को लाने की तैयारी हो रही है. यूं तो चिड़ियाघर में अब भी कई वन्यजीव मौजूद हैं, लेकिन इसमें कुछ नए जीवों को लाने के लिए बाड़ों को तैयार किया जा रहा है. ये ऐसे वन्यजीव हैं जिनकी चिड़ियाघर में काफी लंबे समय से जरूरत थी. पर्यटकों की तरफ से भी इनकी चिड़ियाघर में मौजूदगी को लेकर इच्छा जताई जाती रही है.

देहरादून चिड़ियाघर में सुनाई देगी बाघ की दहाड़.

राजधानी देहरादून के चिड़ियाघर को ज्यादा से ज्यादा वन्यजीवों की मौजूदगी वाला बनाने के लिए प्रयास जारी हैं. यहां हाल में बाघ को लाने की तैयारियां शुरू की गई है तो वहीं, भविष्य में भालू और भेड़िया भी चिड़ियाघर में आम लोगों के लिए मौजूद रहे. इसके प्रयास किये जा रहे हैं.

पढ़ें- पौड़ी: गोदा गांव को पर्यटन हब बनाने की कवायद शुरू, PM ने की थी सराहना

चिड़ियाघर में इसके लिए 7 नए बाड़े बनाये जा रहे हैं. इन बाड़ों में अलग-अलग वन्यजीवो को रखा जाएगा. इससे पहले देहरादून चिड़ियाघर को बेहद खूबसूरत और पर्यटकों के लिहाज से सुविधाजनक बनाने का भी प्रयास किया जाता रहा है. चिड़ियाघर में न केवल विभिन्न प्रजाति के सांपों को रखा गया है बल्कि लेपर्ड से लेकर काकड़ और घड़ियाल जैसे वन्यजीव भी यहां मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.