देहरादूनः आगामी 31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. इस अवसर पर गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. विशेष रूप से इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड एसडीआरएफ भी हिस्सा लेगी. उत्तराखंड एसडीआरएफ इस परेड में अपनी सफलताओं में अहम सहयोग करने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन करेगी. उत्तराखंड पुलिस बल के लिए यह पहला मौका है जब उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उनको राष्ट्रीय स्तर प्रदर्शित करने का मौका मिला है.
एकता दिवस परेड में देशभर की पुलिस टेक्नोलॉजी एग्जीबिशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. पीएम यहां देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाली पुलिस इकाइयों के बेहतर रिस्पांस उपलब्धियों और सफलताओं सहित हाईटेक टेक्नोलॉजी के संबंध में जानकारी लेंगे.
पढ़ें-विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीता पहला मैच, असम को 7 विकेट से दी मात
देश के अलग-अलग राज्यों में बेहतर उपलब्धियां हासिल करने वाले पुलिस फोर्स में से उत्तराखंड एसडीआरएफ का भी इस एकता दिवस कार्यक्रम में चयन किया गया है. उत्तराखंड में भौगोलिक और सामरिक दृष्टि से प्रतिवर्ष मानसून सीजन में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कई इलाके आपदा ग्रस्त हो जाते हैं, ऐसे में इन प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ पिछले 6 वर्षों से राहत बचाव कार्य बेहद सफलतापूर्ण तरीके से निभाती आई है.
आपातकाल स्थिति में संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए एसडीआरएफ ने आपदा में कई जिंदगियों को बचाया है. वर्तमान समय में एसडीआरएफ बल की भूमिका उत्तराखंड के साथ-साथ देशभर में अपने सफलता के कीर्तिमान बना रही है. इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड की संकटमोचक एसडीआरएफ टीम को अलग-अलग राज्यों में उनकी उपलब्धि और सफलताओं की दृष्टि से उदाहरण के तौर पर प्रदर्शित किया जा रहा है. वर्ष 2018 के अंत में एसडीआरएफ को बिहार के पटना में रेस्क्यू के लिए बुलाया गया, जबकि सितंबर 2019 में एसडीआरएफ टीम को आंध्र प्रदेश के गोदावरी नदी में नाव पलटने के कारण 60 लोगों से ज्यादा लापता लोगों के रेस्क्यू के लिए भी बुलाया गया था.
उत्तराखंड में 16 जून 2013 को केदारनाथ घाटी सहित अन्य पर्वतीय इलाकों में त्रासदी भरी प्रलयकारी आपदा के बाद बेहद महत्वपूर्ण आवश्यकता मुताबिक 9 अक्टूबर 2013 को राज्य में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के रूप में (SDRF) का गठन किया गया. एकता दिवस परेड में शामिल किए जाने पर एसडीआरएफ आईडी संजय गुंज्याल ने खुशी जताई है. गुंज्याल ने बताया कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि उत्तराखंड एसडीआरएफ को देश के सर्वोच्च पुलिस रिस्पांस इकाइयों के रूप में गुजरात में प्रदर्शन दिखाने को मौका मिला है.