देहरादूनः आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इसी क्रम में रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भी काउंटिंग की जाएगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर तीन घेरे की सुरक्षा में मतगणना होगी. जिनमें पैरा मिल्ट्री फोर्स, आईटीबीपी, बीएएसएफ, राज्य पुलिस और जिला पुलिस को तैनात किया गया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी की जाएगी. उधर, पुलिस ने स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट के साथ पार्किंग का प्लान भी बनाया है.
रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना के दिन किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थल को सुरक्षा के मद्देनजर तीन घेरे में रखा है. जिससे मतगणना स्थल पर किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो. साथ ही मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सभी जगह करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः पांवली कांठा बुग्याल के नैसर्गिक सौंदर्य को देख झूम उठे सैलानी, कहा जाता है हिमालयी स्वर्ग
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पहले घेरे में पैरा मिल्ट्री फोर्स की कंपनी को तैनात किया गया है. जो बाहर से मंगाई गई है. आइटीबीपी और बीएसएफ को एक साथ लगाया जाएगा. दूसरे घेरे में राज्य पुलिस की तैनाती की जाएगी. जबकि तीसरे घेरे में जिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. जिसके लिए बैरिकेटिंग लगाने की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने बताया कि मोबाइल को जमा करने के लिए मतगणना स्थल के भीतर काउंटर भी बनाए जा रहे हैं. मतगणना स्थल के भीतर पूरी तरह से मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान भी तैयार किया है. जिससे मतगणना स्थल के बाहर जाम की स्थिति ना बने. मतगणना स्थल के 100 मीटर के एरिए में कोई वाहन नहीं आ सकेगा.