ETV Bharat / state

मतगणना की सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पायेगा पर, तीन घेरे में होगी काउंटिंग

author img

By

Published : May 20, 2019, 6:24 PM IST

चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पहले घेरे में पैरा मिल्ट्री फोर्स की कंपनी को तैनात किया जाएगा. आइटीबीपी और बीएसएफ को एक साथ लगाया जाएगा है. दूसरे घेरे में राज्य पुलिस की तैनाती की जाएगी. जबकि तीसरे घेरे में जिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.

मतगणना की सुरक्षा

देहरादूनः आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इसी क्रम में रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भी काउंटिंग की जाएगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर तीन घेरे की सुरक्षा में मतगणना होगी. जिनमें पैरा मिल्ट्री फोर्स, आईटीबीपी, बीएएसएफ, राज्य पुलिस और जिला पुलिस को तैनात किया गया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी की जाएगी. उधर, पुलिस ने स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट के साथ पार्किंग का प्लान भी बनाया है.

मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर जानकारी देती एसएसपी निवेदिता कुकरेती.


रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना के दिन किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थल को सुरक्षा के मद्देनजर तीन घेरे में रखा है. जिससे मतगणना स्थल पर किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो. साथ ही मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सभी जगह करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः पांवली कांठा बुग्याल के नैसर्गिक सौंदर्य को देख झूम उठे सैलानी, कहा जाता है हिमालयी स्वर्ग


एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पहले घेरे में पैरा मिल्ट्री फोर्स की कंपनी को तैनात किया गया है. जो बाहर से मंगाई गई है. आइटीबीपी और बीएसएफ को एक साथ लगाया जाएगा. दूसरे घेरे में राज्य पुलिस की तैनाती की जाएगी. जबकि तीसरे घेरे में जिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. जिसके लिए बैरिकेटिंग लगाने की व्यवस्था की जा रही है.


उन्होंने बताया कि मोबाइल को जमा करने के लिए मतगणना स्थल के भीतर काउंटर भी बनाए जा रहे हैं. मतगणना स्थल के भीतर पूरी तरह से मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान भी तैयार किया है. जिससे मतगणना स्थल के बाहर जाम की स्थिति ना बने. मतगणना स्थल के 100 मीटर के एरिए में कोई वाहन नहीं आ सकेगा.

देहरादूनः आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इसी क्रम में रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भी काउंटिंग की जाएगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर तीन घेरे की सुरक्षा में मतगणना होगी. जिनमें पैरा मिल्ट्री फोर्स, आईटीबीपी, बीएएसएफ, राज्य पुलिस और जिला पुलिस को तैनात किया गया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी की जाएगी. उधर, पुलिस ने स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट के साथ पार्किंग का प्लान भी बनाया है.

मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर जानकारी देती एसएसपी निवेदिता कुकरेती.


रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना के दिन किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थल को सुरक्षा के मद्देनजर तीन घेरे में रखा है. जिससे मतगणना स्थल पर किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो. साथ ही मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सभी जगह करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः पांवली कांठा बुग्याल के नैसर्गिक सौंदर्य को देख झूम उठे सैलानी, कहा जाता है हिमालयी स्वर्ग


एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पहले घेरे में पैरा मिल्ट्री फोर्स की कंपनी को तैनात किया गया है. जो बाहर से मंगाई गई है. आइटीबीपी और बीएसएफ को एक साथ लगाया जाएगा. दूसरे घेरे में राज्य पुलिस की तैनाती की जाएगी. जबकि तीसरे घेरे में जिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. जिसके लिए बैरिकेटिंग लगाने की व्यवस्था की जा रही है.


उन्होंने बताया कि मोबाइल को जमा करने के लिए मतगणना स्थल के भीतर काउंटर भी बनाए जा रहे हैं. मतगणना स्थल के भीतर पूरी तरह से मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान भी तैयार किया है. जिससे मतगणना स्थल के बाहर जाम की स्थिति ना बने. मतगणना स्थल के 100 मीटर के एरिए में कोई वाहन नहीं आ सकेगा.

Intro:23 मई को लोकसभा चुनाव की रायपुर में महाराणा प्रताप स्पॉटस कॉलेज में मतगणना होनी है।ओर कॉलेज में होने वाली मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर तीन घेरे पैरा मिल्ट्री फोर्स,आईटीबीपी,बीएएसएफ, राज्य पुलिस और जिला पुलिस की सुरक्षा में मतगणना होने वाली है।साथ ही जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।और पुलिस ने महाराणा प्रताप स्पॉट्स कॉलेज में आने वाले वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट के साथ पार्किंग का प्लान भी बना लिया है।


Body:रायपुर में महाराणा प्रताप कॉलेज में होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन किसी भी तरह की कोई चूक न हो जाये इसलिए सुरक्षा लेकर निर्वाचन आयोग ने कोई कसर नही छोड़ रही है।निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थल को सुरक्षा के मद्देनजर तीन घेरे में सुरक्षा देने का तय किया गया है।जिससे मतगणना स्थल पर किसी भी कोई अनहोनी न हो जाये।साथ ही मतगणना स्थल के अंदर बाहर सभी जगह लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।वही मतगणना स्थल के अंदर पूर्णरूप से मोबाइल प्रतिबंधित रहने वाला है।और महाराणा स्पॉट्स कॉलेज में आने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने रूट डाइवर्जन का प्लान बना लिया है।जिससे मतगणना स्थल के बाहर जाम की स्थिति न बने।


Conclusion:एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पहले घेरे में पैरा मिल्ट्री फोर्स कंपनी बाहर से मिल रही है।इनके साथ आइटीबीपी ओर बीएसएफ को एक साथ लगाया जाएगा।दूसरे घेरे में स्टेट पुलिस की तैनाती की जाएगी।और तीसरे घेरे में जिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है जिसके लिए बैरिकेटिंग लगाने की व्यवस्था की जा रही है।और सीसीटीवी कैमरे जगह जगह पर लगाए जा रहे हैं।साथ ही साथ मतगणना स्थल के अंदर काउंटर भी बनाए जा रहे हैं जिसमें सभी अपने मोबाइल में जमा करा सकेंगे।क्योंकि मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।ओर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आने वाले वाहनों के लिए भी पार्किंग को चयनित कर लिया गया है साथ ही मतगणना स्थल में आने के लिए गेट भी बना दिए गए हैं। और मतगणना स्थल के 100 मीटर के एरिया पर कोई वाहन नहीं आ सकेगा।

बाइट-निवेदिता कुकरेती(एसएसपी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.