ETV Bharat / state

देहरादून में धीमी हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार, घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग देगा वैक्सीन - DEHRADUN ME VACCINE KI RAFTAR KAM HUI

देहरादून में वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रतिदिन 11 हजार लोगों को ही दूसरी डोज लग रही है. हालांकि, वैक्सीन मेले के दौरान ये रफ्तार 200 फीसदी तक बढ़ गई थी.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 8:39 PM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों में भारी कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रतिदिन मात्र 11 हजार लोगों को ही दूसरी डोज लग रही है. हालांकि दीपावली के मौके पर वैक्सीनेशन मेले के आयोजन किया गया था, जिसमें दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या में करीब 200 प्रतिशत का उछाल आया था.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देहरादून में वर्तमान में सिर्फ प्रतिदिन 11 हजार दूसरी डोज ही लग रही है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि अगर इस तरह से दूसरी डोज लगती रही तो दिसंबर माह के अंत तक लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब प्रतिदिन करीब 15 हजार दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा.

देहरादून में धीमी हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार

सीएमओ मनोज कुमार उप्रेती ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर हमारी तरफ से जागरूकता की कमी नहीं है. हम पूरी कोशिश से वैक्सीनेशन का प्रसार-प्रचार कर रहे हैं. लेकिन हमारे सामने कई परेशानियां आ रही है. जैसे कि पहली डोज के समय अपने घर आए कई लोग कोरोना के केस कम होने के कारण अपनी नौकरी के लिए रवाना हो गए हैं. इस कारण दूसरी डोज में हमारा डाटा कमजोर हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सोमवार को मिले 7 नए मरीज, 11 स्वस्थ, एक्टिव केस 173

सीएमओ मनोज कुमार उप्रेती ने बताया कि त्योहार के समय अच्छा मौका था, हमने जिला प्रशासन से मिलकर वैक्सीनेशन मेले का आयोजन किया था और दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को लक्की ड्रॉ के द्वारा इनाम भी वितरित किए थे. लेकिन अब दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या में बड़ा फर्क है. फिलहाल, वर्तमान में देहरादून जिले में कुल 60 प्रतिशत दूसरी डोज लग चुकी है जबकि पहली डोज 103 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है.

देहरादूनः राजधानी देहरादून में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों में भारी कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रतिदिन मात्र 11 हजार लोगों को ही दूसरी डोज लग रही है. हालांकि दीपावली के मौके पर वैक्सीनेशन मेले के आयोजन किया गया था, जिसमें दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या में करीब 200 प्रतिशत का उछाल आया था.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देहरादून में वर्तमान में सिर्फ प्रतिदिन 11 हजार दूसरी डोज ही लग रही है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि अगर इस तरह से दूसरी डोज लगती रही तो दिसंबर माह के अंत तक लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब प्रतिदिन करीब 15 हजार दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा.

देहरादून में धीमी हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार

सीएमओ मनोज कुमार उप्रेती ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर हमारी तरफ से जागरूकता की कमी नहीं है. हम पूरी कोशिश से वैक्सीनेशन का प्रसार-प्रचार कर रहे हैं. लेकिन हमारे सामने कई परेशानियां आ रही है. जैसे कि पहली डोज के समय अपने घर आए कई लोग कोरोना के केस कम होने के कारण अपनी नौकरी के लिए रवाना हो गए हैं. इस कारण दूसरी डोज में हमारा डाटा कमजोर हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सोमवार को मिले 7 नए मरीज, 11 स्वस्थ, एक्टिव केस 173

सीएमओ मनोज कुमार उप्रेती ने बताया कि त्योहार के समय अच्छा मौका था, हमने जिला प्रशासन से मिलकर वैक्सीनेशन मेले का आयोजन किया था और दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को लक्की ड्रॉ के द्वारा इनाम भी वितरित किए थे. लेकिन अब दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या में बड़ा फर्क है. फिलहाल, वर्तमान में देहरादून जिले में कुल 60 प्रतिशत दूसरी डोज लग चुकी है जबकि पहली डोज 103 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.