देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार से फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में पुलिसकर्मियों समेत अन्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. फ्रंट लाइन वर्कर्स में रेवेन्यू के कर्मचारी, पंचायती राज से कर्मचारी, पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के कर्मचारी शामिल हैं.
देहरादून में कोरोना वैक्सीनेशन
देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दून में लगभग 14 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं. जिनको कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है. 10 दिन में वैक्सीनेशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. रोजाना 1020 वर्क को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड: रविवार को मिले 15 नए संक्रमित, 24 घंटे में चार की मौत
जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. टीका लगाने के बाद किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जिनका नंबर आता है वो टीका लगवाए. इसके बाद दूसरा टीकाकरण 28 दिन बाद लगाया जाएगा. सभी टीका लगवाए. कोई भी इस लड़ाई में पीछे न रहे.
देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस लाइन में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया था, जहां पहले दिन 80 पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. जिले में कुछ 3200 पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
उधम सिंह नगर में 8 हजार पुलिसकर्मियों के लगेगी वैक्सीन
दूसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में उधम सिंह नगर जिले में 8 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा जिला प्रशासन समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है. दूसरे चरण की शुरुआत जिलाधिकारी और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने वैक्सीन लगवाकर की.
लक्सर में एसडीएम और तहसीलदार लगवाया टीका
लक्सर में सोमवार को सबसे पहले एसडीएम और तहसीलदार ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में शिक्षा विभाग, ग्राम विकास, नगर पालिका और पुलिस कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है.
मसूरी में 71 फ्रंट लाइन वर्कर्स लगा टीका
मसूरी में दूसरे चरण के पहले दिन नगर पालिका परिषद के 71 कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. सिविल अस्पताल मसूरी के डॉक्टर डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि उनके पास 100 कर्मचारियों की लिस्ट आई थी. लेकिन पहले दिन 71 के टीका लगाया गया. मसूरी में अभी तक टीका लगने के बाद किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई.
रुद्रप्रयाग में 120 लोगों को लगाया गया टीका
रुद्रप्रयाग में सोमवार को राजस्व सहित अन्य विभागों के करीब 120 लोगों को टीका लगाया गया. पहला टीका डीडीआरएफ के मुंशी चोमवाल को लगाया गया. रुद्रप्रयाग में सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो गया था.
चंपावत में भी कोरोना वॉरियर्स को लगाई गई वैक्सीन
पुलिस लाइन चम्पावत में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीन लगायी गई. लगभग 145 अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविशील्ड वैक्सीन के सम्बन्ध में जानकारी व जागरूक करते हुए वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. जिसके बाद सभी को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया.