ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन, 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान

केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड में कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर दिशा-निर्देश जारी हुए हैं. इन्हीं निर्देशों के आधार पर राज्य के वैक्सीनेशन को लेकर जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं.

corona-vaccine
कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 1:09 PM IST

देहरादून: वैक्सीनेशन के लिए 16 जनवरी से देशभर में स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं. देश के कई शहरों में वैक्सीन की आपूर्ति भी कर दी गई है, लेकिन उत्तराखंड में वैक्सीनेशन को चल रहे ड्राई रन को ही शत-प्रतिशत सफल नहीं किया गया है. उत्तराखंड में 14 जनवरी यानी गुरुवार को वैक्सीन के पहुंचने की संभावना है. जिसके लिए केंद्र से दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड में कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर दिशा-निर्देश जारी हुए हैं. इन्हीं निर्देशों के आधार पर राज्य के वैक्सीनेशन को लेकर जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं. केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग फिलहाल उत्तराखंड में वैक्सीन पहुंचने का इंतजार कर रहा है. राज्य में करीब 94,000 फ्रंट लाइन वॉरियर्स और जरूरतमंदों को पहले चरण में वैक्सीन देने के लिए चयनित किया गया है.

लेकिन केंद्र से राज्य को पहले चरण में एक लाख 13 हजार खुराक दी जाने वाली है. सभी राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी विशेष विमान से वैक्सीन को पहुंचाई जाएगी. देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर वैक्सीन को लाया जाएगा. जिसके बाद यहां से राज्य स्तरीय सेंटर में इन्हें रखा जाएगा. उधर वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर वैक्सीन को भेजने की भी अलग से व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: योग नगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू, सिर्फ रिजर्वेशन करने वाले यात्री ही कर सकेंगे सफर

उत्तराखंड में वैक्सीननेशन को लेकर दो ड्राई रन चलाए गए हैं. इसमें बेहतर रिजल्ट के लिए सभी प्रयास किए गए लेकिन इसके बावजूद भी 16 प्रतिशत इस ड्राई रन में असफलता देखी गई है. अब अधिकारी इस कमी को दूर करने के प्रयास में भी जुड़ गए हैं.

बता दें कि इन दो दिनों में चले ड्राई रन के दौरान 6,650 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. उधर अब भी लोगों में वैक्सीन को लेकर अलग-अलग मत दिखाई दे रहे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगा हुआ है.

देहरादून: वैक्सीनेशन के लिए 16 जनवरी से देशभर में स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं. देश के कई शहरों में वैक्सीन की आपूर्ति भी कर दी गई है, लेकिन उत्तराखंड में वैक्सीनेशन को चल रहे ड्राई रन को ही शत-प्रतिशत सफल नहीं किया गया है. उत्तराखंड में 14 जनवरी यानी गुरुवार को वैक्सीन के पहुंचने की संभावना है. जिसके लिए केंद्र से दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड में कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर दिशा-निर्देश जारी हुए हैं. इन्हीं निर्देशों के आधार पर राज्य के वैक्सीनेशन को लेकर जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं. केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग फिलहाल उत्तराखंड में वैक्सीन पहुंचने का इंतजार कर रहा है. राज्य में करीब 94,000 फ्रंट लाइन वॉरियर्स और जरूरतमंदों को पहले चरण में वैक्सीन देने के लिए चयनित किया गया है.

लेकिन केंद्र से राज्य को पहले चरण में एक लाख 13 हजार खुराक दी जाने वाली है. सभी राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी विशेष विमान से वैक्सीन को पहुंचाई जाएगी. देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर वैक्सीन को लाया जाएगा. जिसके बाद यहां से राज्य स्तरीय सेंटर में इन्हें रखा जाएगा. उधर वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर वैक्सीन को भेजने की भी अलग से व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: योग नगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू, सिर्फ रिजर्वेशन करने वाले यात्री ही कर सकेंगे सफर

उत्तराखंड में वैक्सीननेशन को लेकर दो ड्राई रन चलाए गए हैं. इसमें बेहतर रिजल्ट के लिए सभी प्रयास किए गए लेकिन इसके बावजूद भी 16 प्रतिशत इस ड्राई रन में असफलता देखी गई है. अब अधिकारी इस कमी को दूर करने के प्रयास में भी जुड़ गए हैं.

बता दें कि इन दो दिनों में चले ड्राई रन के दौरान 6,650 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. उधर अब भी लोगों में वैक्सीन को लेकर अलग-अलग मत दिखाई दे रहे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.