देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार कहर बनकर बरस रही है. जहां टिहरी के मरोड़ा गांव में मकान क्षतिग्रस्त होने से दो बच्चे दब गए तो वहीं सहस्त्रधारा में एक युवती बह गई. उधर, डाकपत्थर में एक नहर में बहे बच्चे का शव मिल गया है. वहीं, मालदेवता के इलाके में भारी जलभराव हुआ है.
सहस्त्रधारा में युवती बहीः देहरादून जिला आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक, देहरादून के पिकनिक स्पॉट सहस्त्रधारा में एक युवती नदी में नहाते समय बह गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. युवती नदी की बहाव में बहकर करीब एक किलोमीटर आगे पहुंच गई थी. जहां टीम ने युवती का बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किया गया.
युवती को एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की मानें तो युवती का नाम स्वाति जैन पुत्री पुनीत जैन (उम्र 20 वर्ष) है. जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है. गनीमत रही है कि युवती का समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया. फिलहाल, उसका इलाज किया जा रहा है.
-
मुज्जफरनगर से सहस्त्रधारा पिकनिक स्पॉट घूमने आयी एक महिला पर्यटक के नदी में बहने की सूचना पर #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उफनती नदी से युवती को बेहोशी की हालत में रोप रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। pic.twitter.com/lQTgijxeiU
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) August 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुज्जफरनगर से सहस्त्रधारा पिकनिक स्पॉट घूमने आयी एक महिला पर्यटक के नदी में बहने की सूचना पर #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उफनती नदी से युवती को बेहोशी की हालत में रोप रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। pic.twitter.com/lQTgijxeiU
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) August 6, 2023मुज्जफरनगर से सहस्त्रधारा पिकनिक स्पॉट घूमने आयी एक महिला पर्यटक के नदी में बहने की सूचना पर #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उफनती नदी से युवती को बेहोशी की हालत में रोप रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। pic.twitter.com/lQTgijxeiU
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) August 6, 2023
ये भी पढ़ेंः टिहरी में प्रकृति का दिखा रौद्र रूप, मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत
डाकपत्थर में बच्चा नहर में बहाः विकासनगर के डाकपत्थर में पुल नंबर एक पर एक बच्चा शक्ति नहर में डूब गया. बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय आदित्य अपने दोस्तों के साथ शक्ति नहर किनारे अपनी बॉल ढूंढने गया था. तभी अचानक उसका पैर फिसला और सीधे शक्ति नहर में गिर गया. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ढकरानी से बच्चा का शव बरामद कर लिया है. बच्चे की पहचान आदित्य वर्धन पुत्र संजय पैनोली निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर के रूप में हुई.
देहरादून के मालदेवता और भोपालपानी में मकानों में घुसा पानीः देहरादून जिले में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. आपदा कंट्रोल रूम की मानें तो मालदेवता, थानों और सोडा-सरौली के बीच भोपालपानी गांव के कुछ मकानों में जलभराव हुआ है. बताया जा रहा है कि दो मकानों में काफी ज्यादा पानी भर गया था. जहां टीम ने सभी प्रभावित लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.