ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला के पास नहाते हुए 6 दिन पहले डूबे गुजरात के रहने वाले युवक का शव बरामद कर लिया है. 32 वर्षीय मनीष के शव को एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि पशुलोक बैराज में एक शव फंसा दिखाई दिया है.
वहीं, सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला डीप डाइविंग टीम मय उपकरणों समेत तत्काल ही मौके के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को बरामद कर लिया. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें- रुद्रपुर: दो घरों में लाखों की चोरी का खुलासा, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया गया कि शव की पहचान मनीष (32) पुत्र जयंती के रूप में हुई है, जो सूरत गुजरात का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि 6 दिन पहले मनीष लक्ष्मण झूला के पास नहाते समय डूब गया था.