देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट में संपूर्ण एसडीआरएफ टीम ने कोरोना से बचाव में सतर्कता और जन जागरूकता को लेकर शपथ ग्रहण की. साथ ही एसडीआरएफ केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसी उच्चतुंगता क्षेत्रों में भी जवानों ने कोरोना से बचाव और जागरूकता अभियान संबंधी शपथ ग्रहण की.
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद आज पूरे प्रदेश में सभी विभागों में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से बचाव को लेकर शपथ ले रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना के मामले अभी भी लगातार आ रहे हैं. ऐसे में अनलॉक फेज में लगातार रियायतें दी जा रही है. लेकिन दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है. तो वहीं, प्रदेश में तैनात एसडीआरएफ ने जागरूकता अभियान संबंधी शपथ ग्रहण की.
पढ़ें: विश्व डाक दिवस 2020: पोस्टमैन बने 'स्मार्ट', डिजिटल इंडिया की ओर बढ़े कदम
एसडीआरएफ सेनानायक तृप्ति भट्ट ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 के संबंध में चलाए जा रहे व्यापक जागरूकता अभियान के तहत एसडीआरएफ ने सभी पोस्टों पर जागरूकता अभियान संबंधी शपथ ग्रहण की.