देहरादून: नया गांव अनार वाला में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बता दें कि, देहरादून के नया गांव अनार वाला निवासी जसवंत सिंह (41) सेंट जोसेफ स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड था. सुबह परिजनों ने देखा कि घर के बाहर पेड़ से जसवंत सिंह का शव लटका हुआ है. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
पढ़ें: 'जामताड़ा' के साइबर अपराधी समेत पुणे से दो अरेस्ट, लोगों को लगा चुके करोड़ों की चपत
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की. लेकिन मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक पिछले तीन दिनों से अपनी नौकरी पर नहीं गया था और वह अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था.