ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड भंग करने की खबर से अनजान पर्यटन मंत्री, बोले- मुझे तो मालूम ही नहीं - देवस्थानम बोर्ड भंग

चारधाम देवस्थानम बोर्ड (Chardham Devasthanam Board) के भंग करने की घोषणा मीडिया और अपने ट्विटर हैंडल से सार्वजनिक की. वहीं देवस्थानम बोर्ड के भंग होने की जानकारी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को नहीं है. सतपाल महाराज से जब देवस्थानम बोर्ड भंग होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास इसकी जानकारी नहीं है.

satpal maharaj on devasthanam board
satpal maharaj on devasthanam board
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 2:57 PM IST

देहरादून: चारधाम देवस्थानम बोर्ड (Chardham Devasthanam Board) के भंग होने के बाद अब सरकार के मंत्रियों के बयानों पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा मीडिया और अपने ट्विटर हैंडल से सार्वजनिक की. वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को इसकी जानकारी ही नहीं है.

सतपाल महाराज से जब देवस्थानम बोर्ड भंग होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास इसकी जानकारी नहीं है. मंत्री सतपाल महाराज का इतना कहना था कि विपक्ष में बैठे कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि सतपाल महाराज का यह बयान बताता है कि सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच संबंध ही नहीं है, यानी बीजेपी शासन में जूतों में दाल बंट रही है.

देवस्थानम बोर्ड भंग करने की खबर से अनजान पर्यटन मंत्री.

गौर हो कि सोमवार शाम ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर मंत्रिगणों की हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी थी. आज जब सतपाल महाराज से बोर्ड भंग होने के बाद बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे जबकि मुख्यमंत्री तीन घंटे पहले ही घोषणा कर चुके थे. यानी सतपाल महाराज को भी यह मालूम नहीं था कि मुख्यमंत्री ने बोर्ड भंग करने की घोषणा कर दी है.

पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड भंग: हरीश रावत का बड़ा बयान, भाजपा ने खोया विश्वास, कांग्रेस को मिलेगा फायदा

सतपाल महाराज उन्हीं नेताओं में से एक हैं जो देवस्थानम बोर्ड बनाए जाने और उसको सुरक्षित रखने की लगातार पैरवी कर रहे थे. महाराज चाहते थे कि चारधाम यात्रा पर सरकार अपने स्टैंड पर कायम रहे और देवस्थानम बोर्ड ऐसा ही चलता रहे. लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिस तरह से घोषणा की है उसके बाद सतपाल महाराज का बयान बताता है कि मुख्यमंत्री ने सलाह मशवरा किए बिना ही घोषणा की है.

सतपाल महाराज के बयान के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि राज्य में हालात ठीक नहीं हैं. मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच संबंध ठीक नहीं है और इसका जीता जागता उदाहरण सतपाल महाराज का ये बयान है. हरीश रावत ने कहा कि जनता के साथ बीजेपी सरकार धोखा कर रही है.

देहरादून: चारधाम देवस्थानम बोर्ड (Chardham Devasthanam Board) के भंग होने के बाद अब सरकार के मंत्रियों के बयानों पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा मीडिया और अपने ट्विटर हैंडल से सार्वजनिक की. वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को इसकी जानकारी ही नहीं है.

सतपाल महाराज से जब देवस्थानम बोर्ड भंग होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास इसकी जानकारी नहीं है. मंत्री सतपाल महाराज का इतना कहना था कि विपक्ष में बैठे कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि सतपाल महाराज का यह बयान बताता है कि सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच संबंध ही नहीं है, यानी बीजेपी शासन में जूतों में दाल बंट रही है.

देवस्थानम बोर्ड भंग करने की खबर से अनजान पर्यटन मंत्री.

गौर हो कि सोमवार शाम ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर मंत्रिगणों की हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी थी. आज जब सतपाल महाराज से बोर्ड भंग होने के बाद बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे जबकि मुख्यमंत्री तीन घंटे पहले ही घोषणा कर चुके थे. यानी सतपाल महाराज को भी यह मालूम नहीं था कि मुख्यमंत्री ने बोर्ड भंग करने की घोषणा कर दी है.

पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड भंग: हरीश रावत का बड़ा बयान, भाजपा ने खोया विश्वास, कांग्रेस को मिलेगा फायदा

सतपाल महाराज उन्हीं नेताओं में से एक हैं जो देवस्थानम बोर्ड बनाए जाने और उसको सुरक्षित रखने की लगातार पैरवी कर रहे थे. महाराज चाहते थे कि चारधाम यात्रा पर सरकार अपने स्टैंड पर कायम रहे और देवस्थानम बोर्ड ऐसा ही चलता रहे. लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिस तरह से घोषणा की है उसके बाद सतपाल महाराज का बयान बताता है कि मुख्यमंत्री ने सलाह मशवरा किए बिना ही घोषणा की है.

सतपाल महाराज के बयान के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि राज्य में हालात ठीक नहीं हैं. मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच संबंध ठीक नहीं है और इसका जीता जागता उदाहरण सतपाल महाराज का ये बयान है. हरीश रावत ने कहा कि जनता के साथ बीजेपी सरकार धोखा कर रही है.

Last Updated : Nov 30, 2021, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.