ETV Bharat / state

'आप' के प्रदर्शन पर महाराज का पलटवार, कहा- राजनीतिक रोटियां सेंक रही है AAP - Aam Aadmi Partys protest over bridge collapse in Ranipokhari

सतपाल महराज ने कहा आम आदमी पार्टी प्रदेश में आई आपदा के समय संकट की घड़ी में मदद करने के बजाय अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय देते हुए राजनीतिक रोटियां सेक रही है.

satpal-maharaj-statement-on-aam-aadmi-party-protest-of-rani-pokhari-bridge-collapse
'आप' के प्रदर्शन पर महाराज का पलटवार
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 9:32 PM IST

देहरादून: भारी बारिश की वजह से रानीपोखरी स्थित जाखन नदी पर बना पुल टूटने के बाद से ही विपक्षी दल पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सतपाल महाराज के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. जिसपर बयान जारी करते हुए सतपाल महाराज ने कहा आपदाकाल में मदद करने के बजाय आम आदमी पार्टी बेवजह धरना प्रदर्शन कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है.

महाराज ने कहा अतिवृष्टि की वजह से अत्यधिक पानी आने के कारण रानीपोखरी स्थित जाखन नदी पुल क्षतिग्रस्त होने के मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा बेवजह हो हल्ला कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में पहले ही उनके एवं मुख्यमंत्री द्वारा जांच के आदेश देने के साथ-साथ अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग खोलने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. लोनिवि मंत्री ने कहा हम पहले से ही सजग हैं, इसीलिए मॉनिटरिंग करवाई जा रहा है.

पढ़ें- VIDEO वायरलः आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह को मिली 'ऐप शक्ति', बारिश को कर लेंगे काबू!

उन्होंने कहा जनपद पौड़ी में आयोजित बैठक में भी अधिकारियों को सभी रास्ते खोलने के निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है. सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ इन आपदाओं से निपटने का प्रयास कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी प्रदेश में आई आपदा के समय संकट की घड़ी में मदद करने के बजाय अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय देते हुए राजनीतिक रोटियां सेक रही है. ऐसा करके वह संकट काल में मदद करने के बजाय प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी अपने जिस दिल्ली मॉडल का पूरे देश में राग अलाप रही है उसकी धज्जियां उड़ चुकी हैं.

देहरादून: भारी बारिश की वजह से रानीपोखरी स्थित जाखन नदी पर बना पुल टूटने के बाद से ही विपक्षी दल पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सतपाल महाराज के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. जिसपर बयान जारी करते हुए सतपाल महाराज ने कहा आपदाकाल में मदद करने के बजाय आम आदमी पार्टी बेवजह धरना प्रदर्शन कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है.

महाराज ने कहा अतिवृष्टि की वजह से अत्यधिक पानी आने के कारण रानीपोखरी स्थित जाखन नदी पुल क्षतिग्रस्त होने के मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा बेवजह हो हल्ला कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में पहले ही उनके एवं मुख्यमंत्री द्वारा जांच के आदेश देने के साथ-साथ अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग खोलने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. लोनिवि मंत्री ने कहा हम पहले से ही सजग हैं, इसीलिए मॉनिटरिंग करवाई जा रहा है.

पढ़ें- VIDEO वायरलः आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह को मिली 'ऐप शक्ति', बारिश को कर लेंगे काबू!

उन्होंने कहा जनपद पौड़ी में आयोजित बैठक में भी अधिकारियों को सभी रास्ते खोलने के निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है. सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ इन आपदाओं से निपटने का प्रयास कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी प्रदेश में आई आपदा के समय संकट की घड़ी में मदद करने के बजाय अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय देते हुए राजनीतिक रोटियां सेक रही है. ऐसा करके वह संकट काल में मदद करने के बजाय प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी अपने जिस दिल्ली मॉडल का पूरे देश में राग अलाप रही है उसकी धज्जियां उड़ चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.