देहरादून: स्वास्थ्य विभाग की टीम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और परिवार को लेकर एम्स के लिए रवाना हो गई है. देहरादून के एक निजी होटल में सतपाल महाराज और उनका परिवार क्वारंटाइन था. इससे पहले उनकी पत्नी अमृता रावत का भी इलाज एम्स में हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज और उनके परिवार सहित कुल 41 लोगों के सैंपल लिए थे. इस दौरान उनके स्टाफ के 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः उत्तराखंड सीएम सहित पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन, होगी जांच
सतपाल महाराज सहित परिवार के कुछ सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दो एंबुलेंस के जरिए उन्हें एम्स लेकर जा रही है. शाम करीब 6:45 बजे सतपाल महाराज अपने परिवार के साथ होटल के बाहर आए और एंबुलेंस से एम्स के लिए रवाना हो गए. सतपाल महाराज के 17 कोरोना पॉजिटिव स्टाफ को लेने के लिए भी तीन अन्य एंबुलेंस पहुंची थीं. जिसमें बैठकर सभी कर्मचारी दून मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए हैं. जहां उनका इलाज किया जाएगा.