ETV Bharat / state

जौनसार बावर के दूरस्थ गांव खाटवा पहुंचे सतपाल महाराज, महासू देवता के किए दर्शन - हनोल में महासू मंदिर

Satpal Maharaj had darshan of Mahasu Devta कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जौनसार बावर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र खाटवा गांव के महासू मंदिर में देवता के दर्शन किए. महाराज ने दर्शन कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. साथ ही उन्होंने खाटवा महासू मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र में भी जल्द विकसित करने की बात कही. Satpal Maharaj visited Khatwa village

Satpal Maharaj visited Khatwa village
जौनसार बावर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 12:03 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के लोगों की महासू देवता के प्रति अटूट आस्था व विश्वास है. क्षेत्र में पहला मुख्य मंदिर हनोल स्थित बौठा महासू महाराज का मंदिर है. सम्पूर्ण जौनसार बावर में महासू देवता हनोल मंदिर की तर्ज पर कई जगह प्राचीन और नवनिर्मित मंदिर हैं. जनजातीय लोगों की महासू देवता के प्रति अटूट आस्था व विश्वास है. इसी कड़ी में चकराता के दूरस्थ क्षेत्र खाटवा गांव में प्रचीन महासू देवता मंदिर स्थापित है.

Satpal Maharaj visited Khatwa village
चकराता के दूरस्थ गांव खाटवा पहुंचे सतपाल महाराज

जौनसार बावर के खाटवा गांव पहुंचे सतपाल महाराज: महासू देवता के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज खाटवा गांव पहुंचे. महासू देवता मंदिर में दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गांव पहुंचने पर फूल मालाओं और ढोल दमाऊ बजाकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत किया गया.

Satpal Maharaj visited Khatwa village
सतपाल महाराज का ग्रामीणों ने स्वागत किया

पर्यटन के मानचित्र पर खाटवा गांव को चमकाने का वादा: ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री के सम्मुख रखा. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पर्यटन के मानचित्र पर खाटवा गांव के महासू मंदिर सहित क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महासू सर्किट के तहत हनोल मंदिर में अनेक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वहां पर उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश और अन्य क्षेत्रों से भी महासू देवता के दर्शन को श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि जौनसार बावर में महासू मंदिरों को महासू सर्किट से जोड़ा जाएगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.

Satpal Maharaj visited Khatwa village
सतपाल महाराज ने क्षेत्र के विकास का वादा किया

हनोल में महासू मंदिर का हो रहा विस्तार: सतपाल महाराज ने कहा कि ये बहुत सुंदर इलाका है. पहली बार यहां कोई मंत्री आया है. निश्चित रूप में सभी को बधाई देना चाहता हूं. आपको विश्वास दिलाता हूं कि पर्यटन और विकास में महासू क्षेत्र को और भी आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि महासू देवता के दर्शन करने आए हैं. ग्रामीणों ने स्वागत किया, हम चाहते हैं कि महासू देवता का प्रचार और भी ज्यादा हो. इसके लिए हनोल में महासू मंदिर परिसर का विस्तार कर रहे हैं. सारी सुविधाएं वहां जुटाई जा रही हैं, ताकि हिमाचल प्रदेश के साथ ही देश और दुनिया से जो लोग यहां आएं सुविधाजनक पूजा अर्चना कर सकें.
ये भी पढ़ें: चकराता में चालदा महासू के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, सतपाल महाराज भी हुए अभिभूत

विकासनगर: जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के लोगों की महासू देवता के प्रति अटूट आस्था व विश्वास है. क्षेत्र में पहला मुख्य मंदिर हनोल स्थित बौठा महासू महाराज का मंदिर है. सम्पूर्ण जौनसार बावर में महासू देवता हनोल मंदिर की तर्ज पर कई जगह प्राचीन और नवनिर्मित मंदिर हैं. जनजातीय लोगों की महासू देवता के प्रति अटूट आस्था व विश्वास है. इसी कड़ी में चकराता के दूरस्थ क्षेत्र खाटवा गांव में प्रचीन महासू देवता मंदिर स्थापित है.

Satpal Maharaj visited Khatwa village
चकराता के दूरस्थ गांव खाटवा पहुंचे सतपाल महाराज

जौनसार बावर के खाटवा गांव पहुंचे सतपाल महाराज: महासू देवता के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज खाटवा गांव पहुंचे. महासू देवता मंदिर में दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गांव पहुंचने पर फूल मालाओं और ढोल दमाऊ बजाकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत किया गया.

Satpal Maharaj visited Khatwa village
सतपाल महाराज का ग्रामीणों ने स्वागत किया

पर्यटन के मानचित्र पर खाटवा गांव को चमकाने का वादा: ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री के सम्मुख रखा. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पर्यटन के मानचित्र पर खाटवा गांव के महासू मंदिर सहित क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महासू सर्किट के तहत हनोल मंदिर में अनेक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वहां पर उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश और अन्य क्षेत्रों से भी महासू देवता के दर्शन को श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि जौनसार बावर में महासू मंदिरों को महासू सर्किट से जोड़ा जाएगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.

Satpal Maharaj visited Khatwa village
सतपाल महाराज ने क्षेत्र के विकास का वादा किया

हनोल में महासू मंदिर का हो रहा विस्तार: सतपाल महाराज ने कहा कि ये बहुत सुंदर इलाका है. पहली बार यहां कोई मंत्री आया है. निश्चित रूप में सभी को बधाई देना चाहता हूं. आपको विश्वास दिलाता हूं कि पर्यटन और विकास में महासू क्षेत्र को और भी आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि महासू देवता के दर्शन करने आए हैं. ग्रामीणों ने स्वागत किया, हम चाहते हैं कि महासू देवता का प्रचार और भी ज्यादा हो. इसके लिए हनोल में महासू मंदिर परिसर का विस्तार कर रहे हैं. सारी सुविधाएं वहां जुटाई जा रही हैं, ताकि हिमाचल प्रदेश के साथ ही देश और दुनिया से जो लोग यहां आएं सुविधाजनक पूजा अर्चना कर सकें.
ये भी पढ़ें: चकराता में चालदा महासू के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, सतपाल महाराज भी हुए अभिभूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.