देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का गनर भी अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाला संक्रमित पुलिस कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बीते 21 मई 2020 को जवान दिल्ली से सीधा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व परिवार के साथ ही देहरादून उनके आवास लौटा था. देहरादून एसएसपी कार्यालय के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल मंत्री सतपाल महाराज के देहरादून आवास में ही रहता है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का दूसरा गनर पुलिस कर्मी देहरादून का रहने वाला है, उसकी सैंपल रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव आई है.
पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट में शामिल कौन होगा संस्थागत क्वारंटाइन और कौन नहीं, DM ने किया साफ
देहरादून पुलिस के अनुसार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंत्री के आवास में परिवार और गनर व अन्य कर्मचारी सभी होम क्वारंटाइन किए गए थे.
देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के यहां तैनात कोरोना संक्रमित जवान पौड़ी जनपद से ही अटैच होकर मंत्री के आवास पर तैनात था. फिलहाल काफी समय से वह अपने घर नहीं गया है. जानकारी के मुताबिक उसके परिवार से संपर्क न होने के चलते संभवत सभी लोग सुरक्षित हैं.