ETV Bharat / state

देहरादून: जब बच्चों के आग्रह पर सरोज खान ने किया था नृत्य - कलंक

बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों को अपने अंदाज में नृत्य करवा चुकी सरोज खान आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी कुछ यादें बच्चों के जहन में आज भी ताजा हैं.

etv bharat
देहरादून में बच्चों के आग्रह करने के बाद नृत्य करने लगी थी सरोज खान
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:04 PM IST

देहरादून: एक जमाने में माधुरी, हेमा मालिनी सहित बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों को अपने अंदाज में नृत्य करवा चुकी सरोज खान आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनसे जुड़ी तमाम यादें देश दुनिया में रहने वाले उनके प्रशंसकों के बीच आज भी ताजा है. सरोज खान 2014 में एक कार्यक्रम में शिरकत करने देहरादून पहुंची थी. लेकिन तबीयत खराब होने के बावजूद भी बच्चों के आग्रह पर न केवल सरोज खान समय से पहले यहां पहुंची बल्कि बच्चों के साथ उन्होंने परफॉर्म भी किया. जिसकी खूबसूरत तस्वीर बच्चों के जहन में आज भी ताजा है.

डांस वर्कशॉप ऑर्गनाइज कराने आने वाली स्वाति जो उस वक्त वुमनिया बैंड चलाती थी वे बताती हैं कि जब उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सरोज खान से संपर्क किया और उन्हें बताया कि देहरादून में वे एक वर्कशॉप करवाना चाहती हैं. अगर वे कार्यक्रम में आती हैं तो बच्चों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं होगा. सरोज खान ने न केवल स्वाति द्वारा दिए गए आमंत्रण को स्वीकार किया.

एक महीने तक चलने वाली डांस वर्कशॉप में सरोज खान एकेडमी से चार ट्रेनी भी देहरादून एक महीने तक रहे. इस एक महीने में सरोज खान की एकेडमी ने तमाम बच्चों को डांस के गुण सिखाए और अंतिम चरण के इस वर्कशॉप में खुद सरोज खान देहरादून के पैसिफिक मॉल पहुंची थी.

ये भी पढ़ें: कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए 11.25 करोड़ स्वीकृत, सुझाव देने को बनी तकनीकी कमेटी

स्वाति बताती है कि सरोज खान बीमार होने के बाद भी एक आग्रह पर देहरादून आई थी. इस दौरान सरोज खान ने बच्चों के लिए कुछ नृत्य मंच पर किया था. बच्चे भी सरोज खान को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए थे. इस दौरान भविष्य के लिए सरोज खान ने उन बच्चों को बहुत सी बातें बतायी. स्वाति बताती हैं कि इतनी बड़ी कलाकार और कोरियोग्राफर होने के बावजूद भी उनमें जरा सा भी एटीट्यूट नहीं था. सरोज खान के निधन से स्वाति को भी बेहद धक्का लगा है. उनका कहना है कि सरोज खान के जाने से भारत ने एक बहुत बड़ी प्रतिभा को खो दिया है.

देहरादून: एक जमाने में माधुरी, हेमा मालिनी सहित बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों को अपने अंदाज में नृत्य करवा चुकी सरोज खान आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनसे जुड़ी तमाम यादें देश दुनिया में रहने वाले उनके प्रशंसकों के बीच आज भी ताजा है. सरोज खान 2014 में एक कार्यक्रम में शिरकत करने देहरादून पहुंची थी. लेकिन तबीयत खराब होने के बावजूद भी बच्चों के आग्रह पर न केवल सरोज खान समय से पहले यहां पहुंची बल्कि बच्चों के साथ उन्होंने परफॉर्म भी किया. जिसकी खूबसूरत तस्वीर बच्चों के जहन में आज भी ताजा है.

डांस वर्कशॉप ऑर्गनाइज कराने आने वाली स्वाति जो उस वक्त वुमनिया बैंड चलाती थी वे बताती हैं कि जब उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सरोज खान से संपर्क किया और उन्हें बताया कि देहरादून में वे एक वर्कशॉप करवाना चाहती हैं. अगर वे कार्यक्रम में आती हैं तो बच्चों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं होगा. सरोज खान ने न केवल स्वाति द्वारा दिए गए आमंत्रण को स्वीकार किया.

एक महीने तक चलने वाली डांस वर्कशॉप में सरोज खान एकेडमी से चार ट्रेनी भी देहरादून एक महीने तक रहे. इस एक महीने में सरोज खान की एकेडमी ने तमाम बच्चों को डांस के गुण सिखाए और अंतिम चरण के इस वर्कशॉप में खुद सरोज खान देहरादून के पैसिफिक मॉल पहुंची थी.

ये भी पढ़ें: कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए 11.25 करोड़ स्वीकृत, सुझाव देने को बनी तकनीकी कमेटी

स्वाति बताती है कि सरोज खान बीमार होने के बाद भी एक आग्रह पर देहरादून आई थी. इस दौरान सरोज खान ने बच्चों के लिए कुछ नृत्य मंच पर किया था. बच्चे भी सरोज खान को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए थे. इस दौरान भविष्य के लिए सरोज खान ने उन बच्चों को बहुत सी बातें बतायी. स्वाति बताती हैं कि इतनी बड़ी कलाकार और कोरियोग्राफर होने के बावजूद भी उनमें जरा सा भी एटीट्यूट नहीं था. सरोज खान के निधन से स्वाति को भी बेहद धक्का लगा है. उनका कहना है कि सरोज खान के जाने से भारत ने एक बहुत बड़ी प्रतिभा को खो दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.