ETV Bharat / state

2022 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी, संभावित प्रत्याशियों से मांगे आवेदन - samajwadi party latest news in uttarakhand

उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों से आवेदन मांगे हैं.

samajwadi-party-sought-applications-from-potential-candidates-in-uttarakhand
2022 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:49 PM IST

देहरादून: प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी की ओर से 2022 के आम चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों से परफॉर्मा मांगे गए हैं जो भी 2022 का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. ये सभी 31 अगस्त तक अपना आवेदन निर्धारित जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों को प्रेषित कर सकते हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. सितंबर माह में जब अखिलेश यादव उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे तो उस समय वो कुछ प्रत्याशियों से भी मुलाकात करेंगे.

2022 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी

पढ़ें- CM बनने के बाद पहली बार केदारनाथ जाएंगे पुष्कर धामी, तीर्थ पुरोहितों ने तानी मुट्ठी

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान का कहना है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके लिए जो भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, वो अपना परफॉर्मा जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारियों को सौंप सकते हैं.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर फिर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- अरबों की संपत्ति पर BJP की नजर

चुनाव लड़ने के इच्छुक जिनका बायोडाटा आएगा, उसे प्रदेश स्तर पर संकलित किया जाएगा. उसके बाद जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सितंबर में यहां आएंगे तो वह इनमें से कुछ प्रत्याशियों से मुलाकात भी करेंगे. उन्होंने बताया चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी 31 अगस्त तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. सपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी प्रदेश के लोगों के बीच जाकर संकल्प यात्रा चला रही है. उसमें एक संदेश दिया जा रहा है कि उत्तराखंड का समग्र विकास सपा का मुख्य लक्ष्य है.

देहरादून: प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी की ओर से 2022 के आम चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों से परफॉर्मा मांगे गए हैं जो भी 2022 का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. ये सभी 31 अगस्त तक अपना आवेदन निर्धारित जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों को प्रेषित कर सकते हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. सितंबर माह में जब अखिलेश यादव उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे तो उस समय वो कुछ प्रत्याशियों से भी मुलाकात करेंगे.

2022 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी

पढ़ें- CM बनने के बाद पहली बार केदारनाथ जाएंगे पुष्कर धामी, तीर्थ पुरोहितों ने तानी मुट्ठी

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान का कहना है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके लिए जो भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, वो अपना परफॉर्मा जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारियों को सौंप सकते हैं.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर फिर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- अरबों की संपत्ति पर BJP की नजर

चुनाव लड़ने के इच्छुक जिनका बायोडाटा आएगा, उसे प्रदेश स्तर पर संकलित किया जाएगा. उसके बाद जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सितंबर में यहां आएंगे तो वह इनमें से कुछ प्रत्याशियों से मुलाकात भी करेंगे. उन्होंने बताया चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी 31 अगस्त तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. सपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी प्रदेश के लोगों के बीच जाकर संकल्प यात्रा चला रही है. उसमें एक संदेश दिया जा रहा है कि उत्तराखंड का समग्र विकास सपा का मुख्य लक्ष्य है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.