विकासनगर: ग्राम पंचायत नेवी साहिया साकेत बस्ती में 2004-05 में व्यायामशाला का निर्माण करवाया गया था, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते 16 वर्षों बाद भी व्यामशाला का लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण यहां के लोग आक्रोशित हैं.
तत्कालीन कांग्रेस सरकार में युवाओं के फिटनेस के लिए कालसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवी साहिया के साकेत बस्ती में युवा कल्याण विभाग द्वारा लाखों रुपए की व्यामशाला का निर्माण करवाया था. व्यायामशाला बिल्डिंग का निर्माण होने से स्थानीय युवा काफी खुश थे, मगर 16 वर्ष बीत जाने के बाद भी विभागीय लापरवाही के चलते व्यायामशाला में फिटनेस के लिए कोई भी उपकरण नहीं रखे गए हैं. ना ही इसकी देखरेख की गई है. वर्तमान में व्यामशाला की बिल्डिंग की हालत दयनीय हालात में है.
स्थानीय निवासी ज्ञान सिंह राय ने बताया कि व्यामशाला के निर्माण के बाद से ही विभागीय लापरवाही देखने को मिली है. सरकार द्वारा युवाओं को फिटनेस के लिए व्यामशाला का निर्माण करवाया गया था ताकि युवा शारीरिक फिटनेस से फौज पुलिस की तैयारियों में व्यामशाला का लाभ ले सके.
वहीं, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत नेवी के सुभाष भाटी ने बताया कि विभागीय लापरवाही के चलते युवाओं को व्यामशाला का लाभ नहीं मिल पा रहा है. व्यायामशाला में ना तो शारीरिक फिटनेस के उपकरण हैं और ना ही इसकी देखरेख की गई है.