ETV Bharat / state

सुसुआ नदी का बढ़ा जलस्तर, डोईवाला बुल्लावाला पुल की सेफ्टी वॉल बही - Doiwala Bullawala bridge in danger

डोईवाला विधानसभा के बुल्लावाला पुल भी खतरे की जद में आ गया है. सुसुआ नदी के तेज बहाव के कारण पुल की सेफ्टी वॉल बह गई है. सेफ्टी वॉल बहने के बाद आज लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

Etv Bharat
डोईवाला बुल्लावाला पुल की सेफ्टी वॉल बही
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 5:42 PM IST

डोईवाला बुल्लावाला पुल की सेफ्टी वॉल बही

डोईवाला: लगातर हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं. सुसुआ नदी के तेज बहाव के पानी ने भी अपना असर दिखाना शुरू दिया है. सुसुआ नदी के बाढ़ के पानी से डोईवाला से बुल्लावाला को जोड़ने वाला एक मात्र पुल की 40 मीटर सेफ्टी दीवार बह गई है. दीवार के बह जाने से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. आज अधिकारियों ने मौके पर जाकर पुल का निरीक्षण किया.

लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता अनिल पागंती ने बताया नदी के तेज पानी से पुल की सेफ्टी वॉल का कुछ हिस्सा बह गया है. जिसे दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. अनिल पागंती ने बताया पुल की बगल में खनन होना भी सेफ्टी वॉल के बहने का एक बड़ा कारण है.

पढ़ें- Malan Bridge Collapse: मालन पुल ढहने पर सीएम से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, धामी ने दिया विजिलेंस जांच का आश्वासन

मामले में उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया जैसे ही उन्हें सेफ्टी वॉल के हिस्से के बहने की खबर मिली उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. जिसके बाद उन्होंने विभागीय टीम को मौके पर भेजा. साथ ही बिना देर किये सेफ्टी वॉल को पक्का करने के निर्देश भी दिये. उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा टीम द्वारा पूरे पुल का निरीक्षण किया जा रहा है. विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर पुल की टेक्निकल जांच भी कर रहे हैं.उनका कहना है कि पुल को कोई खतरा नहीं है. 40 मीटर के आसपास सेफ्टी दीवार का हिस्सा बहा है. उसे दुरूस्त किया जा रहा है. बता दें डोईवाला शहर से कई गांवों को जोड़ने वाला यह एक मात्र पुल है. अगर पुल पर आवाजाही बंद होती है तो कई गांवों का संपर्क मार्ग कट जायगा.

डोईवाला बुल्लावाला पुल की सेफ्टी वॉल बही

डोईवाला: लगातर हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं. सुसुआ नदी के तेज बहाव के पानी ने भी अपना असर दिखाना शुरू दिया है. सुसुआ नदी के बाढ़ के पानी से डोईवाला से बुल्लावाला को जोड़ने वाला एक मात्र पुल की 40 मीटर सेफ्टी दीवार बह गई है. दीवार के बह जाने से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. आज अधिकारियों ने मौके पर जाकर पुल का निरीक्षण किया.

लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता अनिल पागंती ने बताया नदी के तेज पानी से पुल की सेफ्टी वॉल का कुछ हिस्सा बह गया है. जिसे दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. अनिल पागंती ने बताया पुल की बगल में खनन होना भी सेफ्टी वॉल के बहने का एक बड़ा कारण है.

पढ़ें- Malan Bridge Collapse: मालन पुल ढहने पर सीएम से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, धामी ने दिया विजिलेंस जांच का आश्वासन

मामले में उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया जैसे ही उन्हें सेफ्टी वॉल के हिस्से के बहने की खबर मिली उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. जिसके बाद उन्होंने विभागीय टीम को मौके पर भेजा. साथ ही बिना देर किये सेफ्टी वॉल को पक्का करने के निर्देश भी दिये. उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा टीम द्वारा पूरे पुल का निरीक्षण किया जा रहा है. विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर पुल की टेक्निकल जांच भी कर रहे हैं.उनका कहना है कि पुल को कोई खतरा नहीं है. 40 मीटर के आसपास सेफ्टी दीवार का हिस्सा बहा है. उसे दुरूस्त किया जा रहा है. बता दें डोईवाला शहर से कई गांवों को जोड़ने वाला यह एक मात्र पुल है. अगर पुल पर आवाजाही बंद होती है तो कई गांवों का संपर्क मार्ग कट जायगा.

Last Updated : Jul 15, 2023, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.