देहरादूनः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद विहिप नेत्री साध्वी प्राची ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. विपक्ष की ओर से हो रहे लगातार बयानबाजी पर साध्वी प्राची ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष देश के खिलाफ बयान दे रहा है. ऐसे में देश को शर्मिंदा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसे बयानों से देश शर्मिंदा नहीं होगा.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर सियासत गर्म है. मामले पर जमकर बयानबाजी हो रही है. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची अनुच्छेद 370 को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसीं. साथ ही कहा कि विपक्ष देश को शर्मिंदा करने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः हिंदुओं का विश्वास है कि अयोध्या राम का जन्मस्थान है, राम लला के वकील का SC में तर्क
उधर, साध्वी प्राची के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि साध्वी किसी को सर्टिफिकेट देने के लिए अधिकृत नहीं है. सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है. ऐसे में किसी भी मामले में पार्टी के नेता पूरी तरह से बयान देने के लिए स्वतंत्र हैं.