ETV Bharat / state

दून हॉस्पिटल में भर्ती साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ी, 47 दिनों से कर रही थीं अनशन

गंगा की अविरलता के लिए आंदोलित साध्वी पद्मावती की हालात गंभीर है. साध्वी पद्मावती को प्रशासन ने देर रात मातृ सदन में जबरन अनशन से उठाकर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

साध्वी पद्मावती
साध्वी पद्मावती
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:33 PM IST

देहरादून: गंगा की अविरलता के लिए आंदोलित हरिद्वार मातृ सदन की साध्वी पद्मावती की हालात बिगड़ी गई हैं. पिछले 47 दिन से आमरण अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती को प्रशासन ने देर रात मातृ सदन में जबरन अनशन से उठा दिया था. बाद में उन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है.

यह भी पढ़ेंः रुड़की: SDM कार्यालय पर किसानों ने दिया धरना, मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग

प्रशासन का कहना है कि साध्वी पद्मावती के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उक्त कार्रवाई की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी साध्वी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने दून अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से विचार विमर्श कर हायर सेंटर उपचार कराने की बात कही. दूसरी ओर मातृ सदन पुलिस की इस कार्रवाई के चलते हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है.

साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ी

देहरादून: गंगा की अविरलता के लिए आंदोलित हरिद्वार मातृ सदन की साध्वी पद्मावती की हालात बिगड़ी गई हैं. पिछले 47 दिन से आमरण अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती को प्रशासन ने देर रात मातृ सदन में जबरन अनशन से उठा दिया था. बाद में उन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है.

यह भी पढ़ेंः रुड़की: SDM कार्यालय पर किसानों ने दिया धरना, मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग

प्रशासन का कहना है कि साध्वी पद्मावती के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उक्त कार्रवाई की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी साध्वी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने दून अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से विचार विमर्श कर हायर सेंटर उपचार कराने की बात कही. दूसरी ओर मातृ सदन पुलिस की इस कार्रवाई के चलते हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है.

साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ी
Intro:pls -नोट- महोदय इस खबर से संबंधित विजुअल्स ऑफिस व्हाट्सएप से भेजे गए हैं कृपया उठाने का कष्ट करें


summary-गंगा अविरल के लिए आंदोलित मातृ सदन की साध्वी पद्मावती की हालत गंभीर। हायर सेंट्रल जाने की तैयारी। देहरादून दिया जी साध्वी का हालचाल जानने दून अस्पताल डॉक्टर के बीच पहुंचे।

हरिद्वार में गंगा की अविरल धारा को स्वच्छ करने के लिए आंदोलित हरिद्वार मातृ सदन की साध्वी पद्मावती की हालत अनशन के कारण बिगड़ती जा रही है, हालांकि साध्वी को गुरुवार हरिद्वार पुलिस जबरन आमरण अनशन स्थल से उठाकर देहरादून के अस्पताल में उपचार के लिए लाई थी। इधर दून अस्पताल में उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी पुलिस की टीम के साथ साध्वी की हालचाल जानने दून अस्पताल डॉक्टर के पास पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर से चर्चा कर साध्वी की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर ले जाने की तैयारी है।


Body:बता दें कि हरिद्वार मातृ सदन साध्वी पद्मावती पिछले 47 दिनों से गंगा की अविरल धारा स्वच्छ करने के चलते आमरण अनशन पर बैठे थी। उनके स्वास्थ्य की बिगड़ती हालत को देखते हुए हरिद्वार पुलिस उन्हें उपचार के लिए गुरुवार देहरादून दून अस्पताल में लाई थी। उधर जानकारी के मुताबिक पुलिस की जबरन कार्रवाई को देखते हुए मातृ सदन हाईकोर्ट जाने की तैयारी में दिख रहा है।

फिलहाल देहरादून के दून अस्पताल में हरिद्वार मातृ सदन साध्वी पद्मावती का उपचार हो रहा है लेकिन उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी डॉक्टरों के साथ चर्चा कर उन्हें हायर सेंटर में ले जाने के विषय में विचार विमर्श कर रहे हैं।


Conclusion:
Last Updated : Jan 31, 2020, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.