देहरादूनः नए व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद परिवहन विभाग ने पहली बार रात को शराबी वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान विभाग ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों का एल्कोमीटर से जांच की. जिसमें 2 वाहन चालक नशे की हालात में मिले. जिनका मौके पर ही चालान किया गया. वहीं, विभाग ने कुल 15 वाहनों का चालान किया.
देहरादून में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है. एक ओर पुलिस विभाग लगातार अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई कर रही है. वहीं, अब परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में बीती देर रात शराबी वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान एक विक्रम और निजी बस चालक नशे की हालत में मिले. जिस पर विभाग ने 10-10 हजार रुपये का चालान किया. साथ ही वाहन को सीज किया.
ये भी पढे़ंः अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में फर्जीवाड़ा पर कानूनी कार्रवाई तेज, अब वसूली के साथ दर्ज होंगे मुकदमे
एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि चेकिंग अभियान में 15 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही आईएसबीटी के बाहर रोडवेज बसों के चालकों की भी एल्कोमीटर से जांच की गई. उन्होंने कहा कि नए मोटर वाहन एक्ट के तहत अब लगातार रात को वाहन चालकों की जांच की जाएगी. इसके लिए सभी जांच टीमों को एल्कोमीटर उपलब्ध करा दिए गए हैं. ऐसे में कोई भी चालक नशे की हालत में पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.