देहरादून: ऐतिहासिक झंडा मेले में श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में झंडे जी का आरोहण हो चुका है. झंडे जी के आरोहण के तीसरे दिन यानी मंगलवार को दरबार साहिब के सज्जादा गद्दीनशीन देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में दरबार साहिब परिसर से सुबह 7:30 बजे से नगर प्ररिक्रमा शुरू होगी. जिसमें 25 हजार से अधिक संगतें शामिल होंगी. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले और लोगों को जाम के झाम में फंसना ना पड़े. इसे देखते हुए देहरादून पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है.
झंडे जी मेले की नगर परिक्रमा दरबार साहिब परिसर से शुरू होकर से सहारनपुर चौक होते हुए कांवली रोड से SGRR बिंदाल, तिलक रोड होते हुए बिंदाल कट होकर घंटाघर से पलटन बाजार होते लक्खीबाग होकर सहारनपुर चौक से बॉम्बे बाग होते हुए समाधि स्थल से वापस सहारनपुर चौक होते हुए दरबार साहिब जाएगी.
नगर परिक्रमा कार्यक्रम के मद्देनजर डायवर्ट प्लान
- नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नहीं आयेगा.
- बल्लीवाला चौक से आने वाले यातायात को बल्लूपुर और जीएमएस रोड और लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड की तरफ भेजा जायेगा.
- सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड और झंडा साहिब की ओर नहीं भेजा जायेगा
- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा कांवली रोड से खुड़बुड़ा मोहल्ला प्रवेश करने पर यातायात सामान्य किया जायेगा.
- नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा बिन्दाल रोटरी पहुंचने पर बल्लूपुर, किशननगर, बिंदाल की ओर से आने वाला यातायात बिंदाल कट से चौकी के सामने से कैण्ट होते हुए दिलाराम की ओर से घंटाघर या अपने गन्तव्य को जाएगा.
- दर्शनलाल से बल्लूपुर जाने वाले यातायात घंटाघर से रॉन्ग साइड होते हुए बिन्दाल कट से आने साइड आकर बल्लुपुर की ओर जायेगा.
- ओरियन्ट से चकराता रोड की तरफ जाने वाला यातायात घंटाघर से रॉन्ग साइड होते हुए बल्लुपुर जायेगा.
प्रभात कट और टैगोर विला वाले कट बंद किये जाएंगे . - शोभायात्रा बिन्दाल से घंटाघर की ओर रॉन्ग साइड से जायेगी.
- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा पलटन बाजार में प्रवेश करने के बाद पूरा यातायात समान्य कर दिया जायेगा.
- नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर एवं दर्शनी गेट पहुंचने से पहले गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा.
- रेलवे गेट से सहारनपुर रोड की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा.
- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा गऊघाट कट पार करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा.
- नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा मातावाला बाग पहुंचने से पहले निंरजनपुर मंडी से लालपुल की ओर आने वाले सभी यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जाएगा. लालपुल से मातावाला बाग की ओर आने वाले यातायात को निंरजनपुर मण्डी की ओर भेजा जायेगा.
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया झंडे जी परिक्रमा का रूट प्लान पहले से निधारित किया जा चुका है. निर्धारित रूट प्लान के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर दिया गया है. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.