ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के आगमन और IMA की POP को लेकर देहरादून में रूट डायवर्ट, प्लान देखकर ही घर से निकले - आईएमए देहरादून पीओपी परेड के लिए रूट डायवर्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन एवं आईएमए देहरादून पीओपी के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. 11 दिसंबर को देहरादून IMA में पासिंग आउट परेड होनी है. इसके तहत देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए रूट डायवर्ट किया है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:45 PM IST

देहरादूनः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 दिसंबर को आईएमए में होने जा रही पासिंग आउट परेड में शामिल होने जा रहे हैं. इसके साथ ही 10 दिसंबर को आईएमए में परेड की रिहर्सल होगी, जिसके तहत देहरादून पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया है.

11 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हेलीपैड, गढ़ी कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, एफआरआई क्षेत्र के अंतर्गत, बल्लूपुर चौक, आईएमए क्षेत्र के अंतर्गत आदि सभी वीवीआईपी मार्गों पर यातायात डायवर्ट और जीरो जोन रहेगा.

आईएमए परेड के रिहर्सल और पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान 10 दिसंबर को समय सुबह 9:30 बजे से 12 बजे और शाम 5 बजे से 9 बजे तक यातायात डायवर्जन प्लान किया गया है. देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाईपास से भेजा जाएगा. साथ ही दोपहिया और हल्के वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी से रांगणवाला तिराहा से मिठ्ठी बेरी होते हुए दरु चौक होकर त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सादगीपूर्ण तरीके से होगी IMA देहरादून की POP, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद लेंगे सलामी

विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इसके तहत यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा. सेलाकुई, भाऊवाला और सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा.

वहीं, प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जाएगा. जबकि, चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा.

डायवर्ट प्वॉइंट

  • बल्लूपुर
  • कमला पैलेस
  • सेंट ज्यूड चौक
  • पंडितवाड़ी
  • प्रेमनगर
  • सुद्धोवाला
  • धूलकोट
  • धर्मावाला
  • हरबर्टपुर

ये भी पढ़ेंः IMA Passing Out Parade : बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद लेंगे सलामी

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि देहरादून शहर विशेषकर प्रेमनगर, सेलाकुई और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले लोगों से अपील है कि वीवीआईपी आगमन, विधानसभा और आईएमए परेड के मद्देनजर असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें. साथ ही यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

देहरादूनः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 दिसंबर को आईएमए में होने जा रही पासिंग आउट परेड में शामिल होने जा रहे हैं. इसके साथ ही 10 दिसंबर को आईएमए में परेड की रिहर्सल होगी, जिसके तहत देहरादून पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया है.

11 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हेलीपैड, गढ़ी कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, एफआरआई क्षेत्र के अंतर्गत, बल्लूपुर चौक, आईएमए क्षेत्र के अंतर्गत आदि सभी वीवीआईपी मार्गों पर यातायात डायवर्ट और जीरो जोन रहेगा.

आईएमए परेड के रिहर्सल और पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान 10 दिसंबर को समय सुबह 9:30 बजे से 12 बजे और शाम 5 बजे से 9 बजे तक यातायात डायवर्जन प्लान किया गया है. देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाईपास से भेजा जाएगा. साथ ही दोपहिया और हल्के वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी से रांगणवाला तिराहा से मिठ्ठी बेरी होते हुए दरु चौक होकर त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सादगीपूर्ण तरीके से होगी IMA देहरादून की POP, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद लेंगे सलामी

विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इसके तहत यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा. सेलाकुई, भाऊवाला और सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा.

वहीं, प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जाएगा. जबकि, चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा.

डायवर्ट प्वॉइंट

  • बल्लूपुर
  • कमला पैलेस
  • सेंट ज्यूड चौक
  • पंडितवाड़ी
  • प्रेमनगर
  • सुद्धोवाला
  • धूलकोट
  • धर्मावाला
  • हरबर्टपुर

ये भी पढ़ेंः IMA Passing Out Parade : बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद लेंगे सलामी

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि देहरादून शहर विशेषकर प्रेमनगर, सेलाकुई और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले लोगों से अपील है कि वीवीआईपी आगमन, विधानसभा और आईएमए परेड के मद्देनजर असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें. साथ ही यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.