विकासनगर/चंपावत: सूबे में हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, भूस्खलन के चलते कई संपर्क मार्ग बंद है. ऐसे में उत्तराखंड को हिमाचल से जोड़ने वाला हरिपुर मीनस मार्ग पर आवाजाही बाधित है. जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग पर भारी मलबा आने के चलते ये सड़क पिछले 8 घंटों से बंद है.
बता दें कि मौसम विभाग की पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश जारी है. उत्तराखंड को पड़ोसी राज्य हिमाचल को जोड़ने वाला हरिपुर मिनस मार्ग बारिश के कारणजगह-जगह मलबा आने से बाधित है. जिसके चलते सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. जबकि, चकराता ब्लाक के शिलीगाड़-झबराड़-कुनैन मोटर मार्ग का एक बड़ी हिस्सा भूस्खलन की जद में है.
पढ़ें:लक्सर: हाई कोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने बाणगंगा भूमि से हटाए अवैध कब्जे
वहीं, दूसरी तरफ टनकपुर-चंपावत राजमार्ग में जगह-जगह भारी बारिश के कारण बरसाती नाले उफान पर हैं. ऐसे में हाईवे पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है. जबकि, जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण इस मार्ग पर बोल्डर और मलबा गिर रहा है. हाईवे पिछले 8 घंटों बाधित है. वहीं, एनएच टीम और प्रशासन इस मार्ग को खोलने की जद्दोजहद में लगा है. इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण रौंसाल अस्लाड, धौन सल्ली, बाराकोट कोठेरा, धुनाघाट भिंगराडा, खरहीं रीठा मिनार, तिमला गूंठ सिल्यूडी, स्याल पोथ गांवों का संपर्क भी जनपद मुख्यालय से कट गया है.
विकासनगर में हरिपुर मीनस मार्ग पर आवाजाही बाधित होने पर लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता जगमोहन सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा आ गया है. जिसे हटाने के लिए विभाग और प्रशासन की टीम जुटी है. लगातार हो रही बारिश के कारण अभी हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. जल्द ही इस मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा.