ETV Bharat / state

ऋषिकेश निवासी स्वामी प्रकाशानंद ने सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार - सीएम से जानमाल की सुरक्षा की मांग

ऋषिकेश निवासी स्वामी प्रकाशानंद ने उनकी भूमि कब्जे के मामले में सीएम त्रिवेंद्र से जानमाल की सुरक्षा की मांग की है और इस मामले में जांच की मांग की है.

swami prakashananad-demands-protection-of-life
swami prakashananad-demands-protection-of-life
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:34 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 8:39 AM IST

देहरादूनः ऋषिकेश निवासी स्वामी प्रकाशानंद ने एक प्रति पर उनकी भूमि पर कब्जा करने और जानमाल का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

ऋषिकेश निवासी स्वामी प्रकाशानंद ने सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार.

मंगलवार को उत्तराखंड प्रेस क्लब में मीडिया से वार्ता करने के दौरान स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि उन्होंने 30 अक्टूबर 2010 में ऋषिकेश के रेलवे क्रॉसिंग हरिद्वार बाईपास स्थित गीता नगर में 600 वर्ग गज की भूमि खरीदी थी. इसी के बराबर में किसी अन्य व्यक्ति की भी भूमि मौजूद है. लेकिन बीते वर्ष लॉकडाउन के दौरान उस व्यक्ति ने वहां चाय, जूस की ठेली लगवाना शुरू कर दिया. इस पर उनके द्वारा आपत्ति जताने के बाद उस व्यक्ति जमीन के कार्यों में हेरफेर कर जबरन भूमि बेचने का दबाव बनाने लगा. जिसके बाद उन्हें धमकाने के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिनः सदन में गरमाया भराड़ीसैंण लाठीचार्ज का मुद्दा, विपक्ष का वॉकआउट

वहीं, पीड़ित स्वामी प्रकाशानंद का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में बीते माह के दौरान पुलिस चौकी से लेकर एसडीएम और जिलाधिकारी से भी शिकायत की, लेकिन उस व्यक्ति को राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को भी इस संबंध में जानमाल की सुरक्षा करने और इस मामले की जांच के निर्देश दिए जाने की गुहार लगाई है.

देहरादूनः ऋषिकेश निवासी स्वामी प्रकाशानंद ने एक प्रति पर उनकी भूमि पर कब्जा करने और जानमाल का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

ऋषिकेश निवासी स्वामी प्रकाशानंद ने सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार.

मंगलवार को उत्तराखंड प्रेस क्लब में मीडिया से वार्ता करने के दौरान स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि उन्होंने 30 अक्टूबर 2010 में ऋषिकेश के रेलवे क्रॉसिंग हरिद्वार बाईपास स्थित गीता नगर में 600 वर्ग गज की भूमि खरीदी थी. इसी के बराबर में किसी अन्य व्यक्ति की भी भूमि मौजूद है. लेकिन बीते वर्ष लॉकडाउन के दौरान उस व्यक्ति ने वहां चाय, जूस की ठेली लगवाना शुरू कर दिया. इस पर उनके द्वारा आपत्ति जताने के बाद उस व्यक्ति जमीन के कार्यों में हेरफेर कर जबरन भूमि बेचने का दबाव बनाने लगा. जिसके बाद उन्हें धमकाने के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिनः सदन में गरमाया भराड़ीसैंण लाठीचार्ज का मुद्दा, विपक्ष का वॉकआउट

वहीं, पीड़ित स्वामी प्रकाशानंद का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में बीते माह के दौरान पुलिस चौकी से लेकर एसडीएम और जिलाधिकारी से भी शिकायत की, लेकिन उस व्यक्ति को राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को भी इस संबंध में जानमाल की सुरक्षा करने और इस मामले की जांच के निर्देश दिए जाने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.