ऋषिकेश: शहर के हरिद्वार रोड स्थित सर्वहारा नगर से चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor trolley stolen from Rishikesh) को ऋषिकेश पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया है. वहीं, चोरी के आरोप में यूपी के तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त एक बाइक भी अपने कब्जे में ली है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
मामले का खुलासा देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने किया. एसएसपी के मुताबिक 30 दिसंबर 2022 की रात सर्वहारा नगर काले की ढाल में रहने वाले प्रेम कुमार की ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी. जिसकी जानकारी 31 दिसंबर की सुबह प्रेम कुमार को हुई. जिसके बाद मामला ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. इस दौरान पुलिस और एसओजी देहात की टीम को सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर हरिद्वार की ओर जाते हुए दिखाई दिए. जिनकी धरपकड़ के लिए तत्काल पुलिस ने दो टीमों का गठन किया.
ये भी पढ़ें: कलियर पुलिस की पकड़ में आया नशे का सौदागर सद्दाम, 11 लाख की स्मैक बरामद
कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की छानबीन करते हुए दोनों टीम यूपी के मुजफ्फरनगर पहुंची. जहां मुखबिर की सूचना पर रामपुर तिराहे के निकट पुलिस ने संदिग्ध रूप से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को चेकिंग के दौरान रोक लिया. पुलिस को देख ट्रैक्टर पर सवार तीन युवक भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर दबोच लिया. पूछताछ करने पर तीनों युवकों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर ऋषिकेश ले आई.
पूछताछ में आरोपियों की पहचान राहुल कश्यप पुत्र बबलू कश्यप, निवासी सरधना मेरठ, नितिन सैनी पुत्र रामवीर, निवासी बागपत और नितिन कश्यप पुत्र मांगेराम निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. एसएसपी ने बताया कि राहुल कश्यप किसान का बेटा है. जबकि नितिन सैनी नाई की दुकान चलाता है. वहीं, नितिन कश्यप शुगर मिल में कर्मचारी है.
नए साल के मौके पर जश्न मनाने के लिए तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी करने से पहले तीनों आरोपियों ने ऋषिकेश में आकर ट्रैक्टर ट्रॉली की रेकी भी की थी. पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बाइक भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद की है. पुलिस ने बताया कि राहुल कश्यप पहले भी चोरी के आरोप में मेरठ से जेल की हवा खा चुका है.