ETV Bharat / state

ऋषिकेश में पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 27 पेटी शराब और स्मैक बरामद - Illegal liquor in Rishikesh

अवैध शराब के खिलाफ ऋषिकेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 27 पेटी अंग्रेजी शराब और 6.5ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

rishikesh-police-arrested-3-people-with-27-boxes-of-liquor-and-smac
ऋषिकेश में पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 9:17 PM IST

ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने एक महिला सहित नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. नशे के सौदागरों से पुलिस ने 27 पेटी शराब और 6.05 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार एसओजी की टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि रानीपोखरी की ओर से एक कार शराब भरकर ऋषिकेश की ओर आ रही है. सूचना मिलते ही इंद्रमणि बडोनी चौक के पास पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने संबंधित कार को चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर कार से पुलिस ने 15 पेटी शराब बरामद की. शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कार चालक अभिलाष कुमार पुत्र राजेंद्र लाल हाल निवासी देहरादून मूलनिवासी रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- सीएम धामी के PRO का एसएसपी को लिखा लेटर वायरल, CM ने किया बर्खास्त, जांच के आदेश

वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार मार्ग स्थित मंडी समिति के तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी में पुलिस ने 12 पेटी शराब पकड़ी है. शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने कार के चालक अमित गोस्वामी पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी श्यामपुर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- CDS बिपिन रावत को गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दी अपनी आवाज

चंद्रभागा पुल के पास भी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्मैक तस्करी करते हुए रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 6.05 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर कमाए गए 2870 रूपए नकद बरामद किए हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने एक महिला सहित नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. नशे के सौदागरों से पुलिस ने 27 पेटी शराब और 6.05 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार एसओजी की टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि रानीपोखरी की ओर से एक कार शराब भरकर ऋषिकेश की ओर आ रही है. सूचना मिलते ही इंद्रमणि बडोनी चौक के पास पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने संबंधित कार को चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर कार से पुलिस ने 15 पेटी शराब बरामद की. शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कार चालक अभिलाष कुमार पुत्र राजेंद्र लाल हाल निवासी देहरादून मूलनिवासी रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- सीएम धामी के PRO का एसएसपी को लिखा लेटर वायरल, CM ने किया बर्खास्त, जांच के आदेश

वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार मार्ग स्थित मंडी समिति के तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी में पुलिस ने 12 पेटी शराब पकड़ी है. शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने कार के चालक अमित गोस्वामी पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी श्यामपुर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- CDS बिपिन रावत को गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दी अपनी आवाज

चंद्रभागा पुल के पास भी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्मैक तस्करी करते हुए रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 6.05 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर कमाए गए 2870 रूपए नकद बरामद किए हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.