ऋषिकेश: शहर में नगर निगम आयुक्त के द्वारा फल विक्रेता की पिटाई का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. आज नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान भी बाहर व्यापारी नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन कर मांफी मांगने की मांग करते रहे.
नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा फल विक्रेता की पिटाई के बाद लगातार व्यापारियों के द्वारा निगम अधिकारी और कर्मचारियों का विरोध कर रहे हैं, उनका आरोप है कि नगर निगम के पास अधिकार है कि यदि कोई अवैध रूप से बाजार या फड़ लगाता है तो वह कार्रवाई कर सकता है लेकिन उसे आरोपियों की पिटने का अधिकार नहीं है जो कि निंदनीय है. इसकी जितनी भी भर्तसना की जाए वह कम होगी. आज व्यापारियों द्वारा नगर निगम के बोर्ड बैठक स्थल के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व्यापारियों ने कहा कि जब तक पीड़ित से माफी नही मांगी जाती तब तक उनका प्रदर्शन यथावत जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: सीएम विधायक दल की बैठक के लिए रवाना, दिलावर की याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर में
ऋषिकेश नगर व्यापार उद्योग मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ने फल विक्रेता से मारपीट की. साथ ही अब पीड़ित पक्ष पर दबाव भी बनाया जा रहा है, जिसका व्यापारी समाज कड़ा विरोध करता है. उन्होंने यह भी कहा कि नगर आयुक्त का इस तरह के बर्ताव यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी उन्होंने इस तरह का व्यवहार किया है. व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक अधिकारियों के द्वारा लिखित में माफी नहीं मांगी जाती.